पॉपुलर सिंगर राहुल वैद्य अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल दोनों लाइफ के बेस्ट फेज में हैं. हाल ही में गर्लफ्रेंड दिशा परमार संग राहुल की ग्रैंड वेडिंग ने खूब सुर्खियां बटोरीं. दोनों की ड्रीम वेडिंग के फोटो और वीडियो इंटरनेट पर छाए रहे. शादी के बाद से राहुल लगातार सेलिब्रेशन मूड में हैं. दिशा संग शादी का वन वीक सेलिब्रेट करने के बाद अब राहुल ने इंस्टाग्राम पर 2 मिलियन फॉलोअर्स पूरे होने का जोरदार जश्न मनाया.
दरअसल, राहुल वैद्य के इंस्टाग्राम पर 2 मिलिनय फॉलोअर्स हो गए हैं. राहुल ने फैंस के इस बेशुमार प्यार को वाइफ दिशा परमार संग सेलिब्रेट किया. लाइफ के इस स्पेशल मोमेंट पर राहुल और दिशा ने ब्यूटीफुल डेकोरेशन और केक काटकर अपने फैंस का शुक्रिया अदा भी किया और सेलिब्रेशन की तस्वीरें इंस्टा हैंडल पर शेयर कीं.
सेलिब्रेशन पोस्ट के साथ राहुल का स्पेशल कैप्शन
राहुल वैद्य ने 2 मिलियन फॉलोअर्स पूरे होने पर अपने सेलिब्रेशन की फोटोज खास कैप्शन के साथ शेयर कीं. राहुल ने लिखा, "2 मिलियन फैमिली बनाने के लिए शुक्रिया. हालांकि, आपने मुझे जो प्यार दिया है, वो किसी भी नंबर से बढ़कर है. इतनी अमेजिंग डिजिटल फैमिली पाकर में ऑवर द मून हूं."
बेटी अथिया शेट्टी और क्रिकेटर के एल राहुल के रिलेशनशिप पर खुलकर बोले सुनील शेट्टी
राहुल-दिशा ने खास मौके पर फैंस से लाइव आकर की बात
इस खास मौके पर राहुल ने वाइफ दिशा संग लाइव आकर फैंस से बातचीत की. लाइव सेशन के दौरान एक फैन ने दिशा से पूछा कि शादी होने के बाद भी उन्होंने सिंदूर क्यों नहीं लगाया है? फैन ने राहुल से लाइव चैट के दौरान ही दिशा की मांग में सिंदूर लगाने को कहा और उन्हें इसे हमेश लगाए रखने की सलाह भी दी.
इस पर दिशा ने रिएक्ट करते हुए कहा कि अगर वो फ्रेम से बाहर चली जाएंगी तो बेहतर होगा. हालांकि, राहुल ने हाथ जोड़कर फैंस से कहा कि उन्हें दिशा के सिंदूर न लगाने से कोई फर्क नहीं पड़ता है. उन्होंने फैन से कहा कि उन लोगों को इस बारे में चिंता करने की जरूरत नहीं है.
Bigg Boss OTT: करण जौहर के शो में नजर आएंगी आस्था गिल? चर्चा में है नाम
इसके अलावा एक फैन ने दिशा से उनकी वेडिंग रिंग दिखाने को कहा. इसपर दिशा ने कहा कि वो वेडिंग रिंग फिलहाल नहीं पहनी हुई हैं. इसपर राहुल हैरानी से कहते हैं, " वेडिंग रिंग भी नहीं पहनी तुमने."
हालांकि, दिशा प्यार से कहती है, "बेबी मैं काम कर रही थी ना, तो मैंने उतारकर रख दी थी. फिर मैं पहनना भूल गई." इसके बाद दिशा ने कैमरे में देखकर फैन से कहा, "आप लोग हमारी 11वें दिन पर ही लड़ाई करवा दोगे." राहुल हंसते हुए कहते हैं, "आजकल की बिवियां..."
राहुल ने फैंस के लिए गाया स्पेशल रैप सॉन्ग
लाइफ के इस स्पेशल मौके पर राहुल ने अपना खुद का एक रैप सॉन्ग गाकर फैंस का खास अंदाज में शुक्रिया भी अदा किया. वीडियो में आप देख सकते हैं कि राहुल मस्ती करते हुए अपने फैंस के लिए गाना गा रहे हैं.