scorecardresearch
 

सीरियल 'रब से है दुआ' में आने वाला है नया ट्विस्ट, खतरे में इबादत की जान, कहानी को मिलेगा फायदा?

जी टीवी के सीरियल 'रब से है दुआ' में इबादत की जान खतरे में है. इबादत को कोई मारना चाहता है क्योंकि वो उसके घर की तलाशी ले रही थी. वहीं दूसरी तरफ, मन्नत अपना गुस्सा कश्यप पर निकालती हुई नजर आ रही है. वो कश्यप को इसी दौरान जान से मारने की कोशिश भी करती है.

Advertisement
X
मुश्किल में है इबादत और कश्यप की जान
मुश्किल में है इबादत और कश्यप की जान

जी टीवी के सीरियल 'रब से है दुआ' में इबादत की जान खतरे में है. इबादत को कोई मारना चाहता है, क्योंकि वो उसके घर की तलाशी ले रही थी. 'सास बहू और बेटियां' की टीम हाल ही में शो में सेट पर पहुंची थी, जहां उन्होंने पाया कि इबादत को कोई जान से मारना चाहता है. दरअसल, इबादत मन्नत के खिलाफ कुछ सबूत इकट्ठा करना चाहती है. इबादत एक सपेरे के घर में पहुंच जाती है जिससे उसने सांप मंगवाया था. इबादत के पीछे-पीछे उसकी मां गजल भी पहुंच जाती है ताकी वो अपनी बेटी की जान बचा सके. 

Advertisement

इबादत सपेरे के घर में सबूत इकट्ठा कर ही रही होती है, की तभी पीछे से सपेरा एक हथौड़ा लेकर उसे मारने आ जाता है. सपेरा उसे मारने की कोशिश जरूर करता है, लेकिन वो उसमें नाकामयाब हो जाता है क्योंकि तभी उसके ऊपर एक भारी चीज आकर गिर पड़ती है और उसके हाथ से हथौड़ा गिर जाता है. वहीं दूसरी तरफ, मन्नत अपना गुस्सा कश्यप पर निकालती हुई नजर आ रही है, क्योंकि उसकी दोस्ती इबादत के साथ कुछ समय से काफी ज्यादा बढ़ गई है. 

मन्नत कश्यप को इसी दौरान जान से मारने की कोशिश भी करती है लेकिन वहां आखिरी मौके पर सूफी आ जाता है और कश्यप को मन्नत से बचा लेता है. सूफी वहां मन्नत को खरी खोटी सुनाने लगता है. दरअसल, मन्नत को शक है कि कश्यप इबादत के साथ मिलकर उसके खिलाफ कोई षड्यंत्र रचा रहे हैं जिससे वो उसे बर्बाद कर देंगी. अब देखना होगा कि मन्नत, इबादत और कश्यप के प्लान को जानने में कामयाब हो पाएगी या मन्नत बर्बादी की राह पर चल पड़ेगी. 

Live TV

Advertisement
Advertisement