scorecardresearch
 

'अमिताभ ने लाइफ खत्म कर दी', कपिल शर्मा से बोलीं 'Shark Tank India' की जज नमिता

नमिता थापर मेगास्टार अमिताभ बच्चन की बहुत बड़ी फैन हैं. कपिल शर्मा उनसे अमिताभ बच्चन के लिए उनके प्यार के बारे में पूछते हैं. कपिल शर्मा नमिता थापर से कहते हैं कि वो अमिताभ बच्चन की डाई-हार्ट फैन थीं, लेकिन उनकी संपत्ति को देखकर बिग भी उनके फैन बन गए.

Advertisement
X
अमिताभ बच्चन और नमिता थापर
अमिताभ बच्चन और नमिता थापर
स्टोरी हाइलाइट्स
  • अमिताभ की फैन हैं शार्क टैंक इंडिया के जज नमिता
  • करोड़ों में है नमिता की नेट वर्थ

द कपिल शर्मा शो टीवी की दुनिया का एक ऐसा एंटरटेनिंग शो हैं, जहां सेलेब्स अपने प्रोजेक्ट्स को प्रमोट करने के साथ अपने दिल की बातें भी फैंस संग साझा करते हैं. कपिल के शो में हाल ही में 'शार्क टैंक इंडिया' के सभी जजेस ने एंट्री की और कॉमेडियन संग अपनी जिंदगी से जुड़े दिलचस्प किस्से शेयर किए. शार्क टैंक इंडिया की जज नमिता थापर ने इस दौरान बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन को लेकर एक खास खुलासा किया. उन्होंने बताया कि कैसे अमिताभ बच्चन की वजह से उनकी जिंदगी बर्बाद हो गई. 

Advertisement

नमिता थापर ने अमिताभ के लिए कही ये बात

दरअसल, नमिता थापर मेगास्टार अमिताभ बच्चन की बहुत बड़ी फैन हैं. कपिल शर्मा उनसे अमिताभ बच्चन के लिए उनके प्यार के बारे में पूछते हैं. कपिल शर्मा नमिता थापर से कहते हैं कि वो अमिताभ बच्चन की डाई-हार्ट फैन थीं, लेकिन उनकी संपत्ति को देखकर बिग भी उनके फैन बन गए. इसपर नमिता थापर ने कहा कि अमिताभ बच्चन ने उनके लिए बहुत बड़ा बार सेट कर दिया था. इसलिए उनके लिए ऐसा शख्स ढूंढ पाना बहुत मुश्किल हो गया था, जो उनसे मैच कर सके. नमिता थापर ने हंसते हुए कहा- बच्चन साहब ने तो पूरी मेरी लाइफ ही खत्म कर दी है. उनके बाद कोई दूसरा पसंद ही नहीं आया. 

'बार्बी वर्ल्ड' की 'बार्बी गर्ल' बनीं Rubina Dilaik, डीप नेकलाइन ड्रेस-पर्पल हाईलाइटेड हेयर में दिखा स्टनिंग लुक 

Advertisement

Bappi Lahiri की तरह खूब Gold पहनती हैं Afsana Khan, सिंगर की अधूरी रह गई यह इच्छा 

कौन हैं शार्क टैंक इंडिया की जज नमिता थापर?
 नमिता थापर मोस्ट फेमस और सफल एंटरप्रेन्योर हैं. नमिता Emcure Pharma की एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर हैं, जो एक वर्ल्ड वाइड फार्माक्यूटिकल कंपनी है. 2021 में नमिता थापर की कुल संपत्ति 600 करोड़ रुपये आंकी गई थी. 

नमिता ने इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) से चार्टर्ड अकाउंटिंग की डिग्री हासिल की है. उन्होंने ड्यूक  यूनिवर्सिटी के Fuqua स्कूल ऑफ बिजनेस से एमबीए भी किया है. वे इन दिनों बिजनेस रियलिटी शो शार्क टैंक इंडिया में जज की भूमिका निभा रही हैं. 

 

Advertisement
Advertisement