scorecardresearch
 

इंड‍ियाज गॉट टैलेंट: जब परफॉर्मेंस देख भावुक हुए मलाइका-करण

इन द‍िनों इंड‍ियाज गॉट टैलेंट शो नए सीजन के साथ छोटे पर्दे पर धूम मचा रहा है. लेकिन आने वाले एप‍िसोड में एक ऐसा बच्चा शो पर पहुंचा, ज‍िसे गाते देखकर सभी भावुक हो गए.

Advertisement
X
श्रेयस
श्रेयस

Advertisement

इन द‍िनों इंड‍ियाज गॉट टैलेंट शो नए सीजन के साथ छोटे पर्दे पर धूम मचा रहा है. लेकिन आने वाले एप‍िसोड में एक ऐसा बच्चा शो पर पहुंचा, ज‍िसे गाते देखकर सभी भावुक हो गए. कर्ल्स चैनल ने एक श्रेयस का एक खास वीडियो भी शेयर किया है, ज‍िसमें शो के जज मलाइका, करण जौहर और किरण खेर भावुक नजर आ रहे हैं.

दरअसल, शो में जो बच्चा पहुंचा, उसका नाम था था श्रेयस, वो उम्र से बच्चा है लेकिन देखने में बुजुर्ग-सा द‍िखता है. दरअसल श्रेयस को प्रोजेर‍िया नाम की बीमारी है. इस गंभीर बीमारी से लड़ते हुए श्रेयस ने जो गीत गाया उसे देखकर शो मै बतौर गेस्ट आए आयुष्मान खुराना भी भावुक द‍िखे.

बता दें अमिताभ बच्चन की फ‍िल्म पा के आने के बाद श्रेयस को पॉपुलैर‍िटी मिली थी. शो में पहुंचे उनके पापा ने बताया कि इस बीमारी के बारे में तब पता चला जब श्रेयस की उम्र 3 साल की थी. अचानक उसके बाल चले गए. स्किन बूढ़े इंसान जैसी होने लगी. आज वो तकरीबन 12 साल का हो गया है लेकिन इस बीमारी के साथ उसकी लड़ाई चल रही है.

Advertisement

आयुष्मान खराना ने श्रेयस का गाना सुनकर कहा, आपका टैलेंट ही सबसे बड़ी कामयाबी है. करण जौहर समेत शो में मौजूद हर सदस्य ने ताल‍ियों के साथ उनका सम्मान किया.

Advertisement
Advertisement