जाने माने मैजिशियन बीएस रेड्डी (BS reddy) का मैजिक आपने नहीं देखा तो क्या देखा. वे इंडियाज गॉट टैलेंट के सीजन 8 में नजर आए थे. अब सीजन 9 में भी अपने जादुई एक्ट से दर्शकों का दिल जीत रहे हैं. कभी जज शिल्पा शेट्टी को बोना बना देते हैं तो कभी उन्हें हवा में खड़ा कर देते हैं.
इस मैजिक को देख उड़ जाएंगे होश
बीएस रेड्डी ने जब इंडियाज गॉट टैलेंट के सीजन 8 में एंट्री मारी थी तो उनके धमाकेदार एक्ट ने सभी के होश उड़ा दिए थे. बीएस रेड्डी ने एक लड़की को दो टुकड़ों में बांट दिया था. फिर वे अपने जादू से लड़की के अपर पार्ट को लेफ्ट राइट रखकर सभी को चौंका देते हैं. बाद में लड़की को जोड़कर पहले जैसा बना देते हैं.
AskSRK: 'फिल्मों में आओ, खबरों में नहीं', फैन के तंज पर Shahrukh Khan ने दिया मजेदार जवाब
जादूगर का ये एक्ट देखकर किरण खेर जहां अपना माथा पकड़ लेती हैं, उनका मुंह खुला का खुला रह जाता है. तो मलाइका अरोड़ा की चीख निकल जाती है. करण जौहर शॉक्ड नजर आते हैं. दूसरे एक्ट में बीएस रेड्डी एक छोटे से डायमंड बॉक्स को लड़की बना देते हैं. बीएस रेड्डी एक मैजिक ट्रिक और दिखाते हैं जिसमें वे बॉक्स में कैद हो जाते हैं. फिर अचानक जजेज को दिखता है कि बीएस रेड्डी बॉक्स के बाहर हैं और लड़की बॉक्स के अदर.
कौन लगा ज्यादा सुंदर, Varun Dhawan या Sara Ali Khan? एक्टर ने शेयर की थ्रोबैक फोटो
बीएस रेड्डी का ये जादू देख जजेज उन्हें अगले राउंड के लिए सलेक्ट कर लेते हैं. वाकई में बीएस रेड्डी का ये जादुई करतब किसी के भी होश उड़ा दें. अगर आपने उनके मैजिक एक्ट के एपिसोड नहीं देखें, तो बिना देर किए देख लें. यकीन मानिए शॉकिंग एक्ट देख हैरत में पड़ जाएंगे.