scorecardresearch
 

फिर लगेगा हंसी का तड़का! कपिल शर्मा शो के बाद आया इंडिया लाफ्टर चैम्पियन, अर्चना और शेखर बने जज

सोनी टीवी पर फिर से आपको हंसी का तड़का लगाते कई कॉमेडियन देखने को मिलेंगे. द कपिल शर्मा शो बंद हो चुका है, जुग-जुग जियो फिल्म की स्टार कास्ट के साथ आखिरी एपिसोड शूट किया गया था. जिसके बाद से ही ये अनाउंस कर दिया गया था कि, चैनल पर कॉमेडी का सिलसिला जारी रहेगा.

Advertisement
X
Shekhar Archana
Shekhar Archana
स्टोरी हाइलाइट्स
  • इंडिया लाफ्टर चैम्पियन का टीजर लॉन्च
  • अर्चना पूरन सिंह के साथ जज की कुर्सी पर शेखर सुमन

सोनी टीवी पर लंबे वक्त से चले सबके फेवरिट शो द कपिल शर्मा शो का अंत हो गया है, ये तो आपको पता ही होगा. अब उस शो की जगह ले ली है एक नए लॉफ्टर प्रोग्राम ने, जिसका नाम है इंडिया लाफ्टर चैम्पियन. इस शो कॉमेडी किंग बनने के लिए सभी प्रतियोगी कम्पीट करेंगे. मेकर्स ने इस मच अवेटेड शो का टीजर फाइनली रिलीज कर दिया है. लाफ्टर की इस किश्त में अर्चना पूरन सिंह के साथ शेखर सुमन भी दिखाई देंगे. 

Advertisement

फिर लगेगा लाफ्टर का डोज
सोनी टीवी ऑफिशियल के सोशल मीडिया पेज पर एक टीजर ट्वीट किया गया. जिसमें कॉमेडियन के एक्ट पर शेखर सुमन और अर्चना पूरन सिंह जबरदस्त हंसते हुए दिखाई पड़ रहे हैं. इस टीजर को ट्वीट कर कैप्शन दिया गया, 'जब केतन और गौरव आएंगे एक साथ, तभी तो जमेगी बात', आ रहे हैं कॉमेडी सूरमा इंडिया के लाफ्टर चैम्पियन पर.'मेकर्स ने पोस्ट कर इस बात की जानकारी भी दी कि ये शो कपिल शर्मा के शो टाइमिंग पर ही एयर किया जाएगा. 

अंबानी परिवार की बड़ी बहू श्लोका का ट्रेडिशनल लुक, आपने देखा कलेक्शन
 

आपको बता दें कि पहले भी लाफ्टर चैलेंज नाम का शो आ चुका है, ये उसी का दूसरा सीजन है. इंडिया लाफ्टर चैम्पियन से देश को कपिल शर्मा, एहसान कुरैशी, भारती सिंह, सुनील पाल, राजू श्रीवास्तव जैसे दिग्गज मिले थे, जिनके जोक्स और सेंस ऑफ ह्यूमर पर लोग आज भी फिदा हैं. इस शो को फिर से शेखर सुमन जज करने वाले हैं, साथ ही कपिल शर्मा शो में गेस्ट ऑफ ऑनर रहने वाली अर्चना पूरन सिंह भी कंटेसटेंट्स को परखती नजर आएंगी. ये प्रोग्राम शनिवार-रविवार को रात 9:30 बजे से आया करेगा.

Advertisement

शादी के बंधन में बंधे Nayanthara-Vignesh, सामने आई फर्स्ट फोटो, ड्रीमी है कपल का वेडिंग लुक
 

गौरतलब है कि कपिल शर्मा शो की पूरी कास्ट अब वर्ल्ड टूर के लिए निकल चुकी है. जो देशभर में लोगों को हंसाने की तैयारी में है. शो बंद होने के बाद खुद कपिल ने कहा थी कि अब वो कुछ नया करना चाहते हैं. ऐसी अटकलें हैं कि वो ओटीटी पर अपना शो ला सकते हैं. 

 

Advertisement
Advertisement