scorecardresearch
 

India's Ultimate Warrior: 9 साल की उम्र से Akshay Kumar कर रहे मार्शल आर्ट्स, विद्युत जामवाल संग करेंगे 'अल्टीमेट वॉरियर' की खोज

डोजो मास्टर विद्युत जामवाल के शो 'इंडियाज अल्टीमेट वॉरियर' पर अक्षय कुमार बतौर स्पेशल गेस्ट आएंगे. अक्षय की फिल्म 'बच्चन पांडे' 18 मार्च को थिएटर्स में रिलीज होने वाली है, जिसके प्रमोशन्स में भी एक्टर काफी व्यस्त चल रहे हैं.

Advertisement
X
इंडियाज अल्टीमेट वॉरियर
इंडियाज अल्टीमेट वॉरियर
स्टोरी हाइलाइट्स
  • 'इंडियाज अल्टीमेट वॉरियर' में नजर आएंगे अक्षय कुमारौ
  • विद्युत संग शेयर करेंगे स्क्रीन
  • कंटेस्टेंट्स संग करेंगे मार्शल आर्ट्स

बॉलीवुड एक्टर विद्युत जामवाल का शो 'इंडियाज अल्टीमेट वॉरियर' में इस बार अक्षय कुमार कंटेस्टेंट्स संग टास्क करते नजर आने वाले हैं. हम सभी जानते हैं कि अक्षय 9 साल की उम्र से मार्शल आर्ट्स कर रहे हैं. उन्हें यह स्पोर्ट बेहद पसंद है. इस बार विद्युत जामवाल के शो का तीसरा एपिसोड टीवी पर प्रसारित होने वाला है. अक्षय जब शो का हिस्सा बनते हैं तो वह अपना परिचय कुछ इस तरह देते हैं, "मैं पहले खुद को स्टंटमैन कहता हूं, इसके बाद मैं एक एक्टर हूं." 

Advertisement

अक्षय आएंगे विद्युत संग नजर
डोजो मास्टर विद्युत जामवाल के शो 'इंडियाज अल्टीमेट वॉरियर' पर अक्षय कुमार बतौर स्पेशल गेस्ट आएंगे. अक्षय की फिल्म 'बच्चन पांडे' 18 मार्च को थिएटर्स में रिलीज होने वाली है, जिसके प्रमोशन्स में भी एक्टर काफी व्यस्त चल रहे हैं. इस फिल्म में जैकलीन फर्नांडिस और कृति सेनन भी मुख्य भूमिका में नजर आएंगी. साथ ही पंकज त्रिपाठी और अरशद वारसी अक्षय संग स्क्रीन शेयर करते नजर आएंगे. 

'इंडियाज अल्टीमेट वॉरियर' के कंटेस्टेंट्स हर रोज टास्क करते हैं और खुद को वॉरियर साबित करने का प्रयास भी करते हैं. इस शो का एम है कि इन कंटेस्टेंट्स में से एक सच्चा हीरो और वॉरियर निकलकर सामने आए. कंट्रोल और डिटरमिनेशन को टेस्ट करने के बाद इस बार कंटेस्टेंट्स मार्शल आर्टनस में हाथ आजमाते नजर आने वाले हैं, जिसकी परीक्षा अक्षय कुमार खुद लेंगे. शो में अब 16 में से 12 कंटेस्टेंट्स बचे हैं. 

Advertisement

The Kapil Sharma Show में Bachchan Pandey का प्रमोशन, हंसी का रंग जमाएंगे अक्षय कुमार

मेकर्स ने शो के तीसरे एपिसोड का एक प्रोमो रिलीज किया है, जिसमें डोजो मास्टर विद्युत जामवाल सभी कंटेस्टेंट्स से अपनी आंखें बंद करने के लिए कहते हैं. हम सभी जानते हैं कि अक्षय कुमार शोज में अपनी एंट्री को लेकर काफी सुर्खियों में रहते हैं. यहां भी कुछ ऐसा ही हुआ. वह चॉपर से लटकते हुए शो में एंट्री लेते हैं. अक्षय को देखकर सभी कंटेस्टेंट्स के चेहरे पर मुस्कान आ जाती है, लेकिन उन्हें यह नहीं पता होता कि अक्षय अपने साथ शो में एक ट्विस्ट लेकर आए हैं. वह खुद के साथ दो वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट्स लेकर आते हैं. मतलब अब ये दो भी ट्रॉफी के लिए लड़ते-भिड़ते नजर आएंगे. इसके साथ ही कंटेस्टेंट्स अक्षय के साथ मार्शनल आर्टस भी करते दिखाई देंगे. इस बार का एपिसोड बेहद दिलचस्प होने वाला है. 

 

Advertisement
Advertisement