scorecardresearch
 

Indian Idol: धुन चुराने पर आदित्य ने किया अनु मलिक को ट्रोल, सबकी छूटी हंसी, नाराज हुए सिंगर

आदित्य नारायण का ये कमेंट सुन करण जौहर समेत बाकी लोग हंसने लगते हैं. वहीं अनु मलिक अपनी सीट पर जाकर बैठ जाते हैं. अनु मलिक के एक्सप्रेशन से साफ लगा कि उन्हें आदित्य नारायण का ये मजाक बिल्कुल भी पसंद नहीं आया.

Advertisement
X
आदित्य नारायण-अनु मलिक
आदित्य नारायण-अनु मलिक
स्टोरी हाइलाइट्स
  • आदित्य नारायण ने उड़ाया अनु मलिक का मजाक
  • अनु मलिक पर गाने की धुन चुराने का आरोप
  • सोशल मीडिया पर ट्रोल हुए अनु

पिछले दिनों म्यूजिक कंपोजर अनु मलिक को इजरायल राष्ट्रीय गान की धुन चुराने को लेकर ट्रोल किया गया था. इससे पहले भी अनु मलिक पर गाने और धुन कॉपी करने का आरोप लग चुका है. हद तो तब हो गई जब इंडियन आइडल 12 के सेमी फिनाले में अनु मलिक को होस्ट आदित्य नारायण ने इजरायल राष्ट्रीय गान की धुन चुराने के लिए ट्रोल कर दिया. सबके सामने अनु मलिक की यूं टांग खींचने पर स्पेशल गेस्ट बनकर आए करण जौहर भी हैरान रह गए. वहीं अनु मलिक का रिएक्शन देखने लायक था.

Advertisement

आदित्य ने ली अनु मलिक पर चुटकी
हुआ यूं कि वीकेंड के एपिसोड में पवनदीप राज ने करण जौहर की मूवी का गाना चन्ना मेरे या गाकर सबको इंप्रेस किया. पवनदीप की परफॉर्मेंस को सुन अनु मलिक गदगद हो गए. तभी वे स्टेज पर आए और पवनदीप को गोद में उठाया. इसके बाद अनु मलिक ने कहा कि मैंने आज इंडियन आइडल की ट्रॉफी गोद में उठा ली है. तुंरत ही आदित्य नारायण ने हंसते हुए कमेंट किया- ... और इसी के साथ अनु जी ने टोक्यो ओलंपिक में हमें एक और गोल्ड मेडल जिता दिया है. 

'गुम है किसी के प्यार में' के लिए Rekha ने शूट किया प्रोमो, 1 मिनट के चार्ज किए इतने करोड़
 

आदित्य नारायण का ये कमेंट सुन करण जौहर समेत बाकी लोग हंसने लगते हैं. वहीं अनु मलिक अपनी सीट पर जाकर बैठ जाते हैं. अनु मलिक के एक्सप्रेशन से साफ लगा कि उन्हें आदित्य नारायण का ये मजाक बिल्कुल भी पसंद नहीं आया.

Advertisement

संजय और त्रिशाला दत्त की रोड ट्रिप, ऐसे सेलिब्रेट किया बर्थडे
 

क्या है पूरा मामला?
मशहूर म्यूजिक कंपोजर अनु मलिक के इजराइल राष्ट्रगान को चोरी करने का मामला टोक्यो ओलंपिक के दौरान सामने आया था. दरअसल, टोक्यो ओलंपिक में जब इजरायल के जिमनास्ट ने गोल्ड मेडल जीता उस दौरान इजरायल का राष्ट्रगान बजाया गया. इजरायल के राष्ट्रगान की धुन सुनने के बाद लोगों को अनु मलिक की चोरी का पता चला. राष्ट्रगान की ये धुन चुराकर अनु मलिक ने अजय देवगन की फिल्म दिलजले का सॉन्ग मेरा देश मेरा मुल्क मेरा ये वतन बनाया था. दोनों की धुन काफी मिलती जुलती है. इस मूवी का संगीत अनु मलिक ने दिया था. बस इसी के बाद से वे ट्रोल होने लगे.


 

Advertisement
Advertisement