scorecardresearch
 

Indian Idol 12: पवनदीप की जीत से नाराज अरुणिता के फैंस, शो को बताया स्क्रिप्टेड

अरुणिता के फैंस पवनदीप के शो को जीतने के बाद इसे स्क्रिप्टिड बता रहे हैं. लोगों को लग रहा था कि अरुणिता शो की ट्रॉफी को पाने की असली हकदार थीं. यहां तक की शो के होस्ट आदित्य नारायण भी ये सोच रहे थे कि अरुणिता इंडियन आइडल 12 की विजेता होंगी. अरुणिता के शो हारने के बाद सोशल मीडिया पर फैंस का गुस्सा फूट रहा है.

Advertisement
X
पवनदीप राजन, अरुणिता कंजीलाल
पवनदीप राजन, अरुणिता कंजीलाल
स्टोरी हाइलाइट्स
  • पवनदीप ने जीता इंडियन आइडल 12
  • अरुणिता के फैंस हुए नाराज

सिंगिंग रियलिटी शो इंडियन आइडल 12 का ग्रैंड फिनाले रविवार को हुआ. इस सीजन को सिंगर पवनदीप राजन ने जीता. 12 घंटे चले ग्रैंड फिनाले एपिसोड में कंटेस्टेंट्स के साथ बॉलीवुड म्यूजिक इंडस्ट्री की मशहूर हस्तियों ने परफॉर्म किया था. फिनाले में पवनदीप ने ट्रॉफी अपने नाम की और अरुणिता कांजीलाल पहली रनरअप रहीं. ऐसे में अरुणिता के फैंस नाराज हो गए हैं. फैंस सोशल मीडिया पर शो के निर्णय को गलत बता रहे हैं. साथ ही कह रहे हैं कि अरुणिता को शो जीतना चाहिए था.

Advertisement

अरुणिता को फैंस ने बताया विजेता

अरुणिता के फैंस पवनदीप के शो को जीतने के बाद इसे स्क्रिप्टिड बता रहे हैं. लोगों को लग रहा था कि अरुणिता शो की ट्रॉफी को पाने की असली हकदार थीं. यहां तक की शो के होस्ट आदित्य नारायण भी ये सोच रहे थे कि अरुणिता इंडियन आइडल 12 की विजेता होंगी. अरुणिता के शो हारने के बाद सोशल मीडिया पर फैंस का गुस्सा फूट रहा है. एक फैन ने लिखा- अरुणिता कांजीलाल कैसे शो की ट्रॉफी नहीं जीती. अब इंडियन आइडल की ट्रॉफी एक लड़की के लिए जीतने नामुमकिन है.

Indian Idol 12 के विनर का खिताब जीतकर भी क्यों खुश नहीं Pawandeep Rajan? बताई खास वजह

पवनदीप की जीत पर फूटा गुस्सा

वहीं दूसरे यूजर ने लिखा- पवनदीप अरुणिता की तुलना में 10 प्रतिशत भी अच्छा नहीं गाते हैं. वहीं कुछ फैंस बोल रहे हैं कि वोट के नंबर नहीं बताए गए हैं. एक यूजर ने लिखा- हां, मैंने ये देखा. अरुणिता बहुत सुंदर हैं और उनकी आवाज बहुत प्यारी है, काश पवनदीप और अरुणिता के बीच टाय हुआ होता. पवनदीप और अरुणिता दोनों ही ये शो जीतना डिसर्व करते हैं.

Advertisement

जीत के बाद केदारनाथ के दर्शन को निकलेंगे पवनदीप, साथ होगी पूरी टॉप 6 की टीम

बता दें कि इंडियन आइडल 12 में पवनदीप और अरुणिता की केमिस्ट्री को फैंस ने बहुत पसंद किया है. दोनों ने साथ में कई बार परफॉर्म किया. इतना ही नहीं दोनों हिमेश रेशमिया की एल्बम के लिए साथ में एक गाना भी गा चुके हैं. ये गाना सभी को बहुत पसंद आया था. रिलीज होते ही ये गाना सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने लगा था. पवनदीप ने शो को जीतने के बाद अपनी ट्रॉफी को बाकी कंटेस्टेंट्स के साथ शेयर करने की बात भी कही थी.

 

Advertisement
Advertisement