पॉपुलर सिंगिंग रियलिटी शो इंडियन आइडल 12 जल्द ही ऑफएयर होने वाला है. 15 अगस्त को शो का ग्रैंड फिनाले है. जिसे लेकर धूमधाम से तैयारी चल रही है. फिनाले की तैयारियों को ध्यान में रखते हुए कंटेस्टेंट्स के लुक्स और स्टाइल में भी बदलाव किया जा रहा है.
सेमी फिनाले में दिखेगा कंटेस्टेंट्स का मेकओवर
टॉप 6 कंटेस्टेंट्स सेमी फिनाले के दिन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा के आउटफिट पहनेंगे. सोशल मीडिया पर पवनदीप राजन, अरुणिता कांजीलाल, शनमुख प्रिया, मोहम्मद दानिश, निहाल ताउरो, सयाली काम्बले के सेमी फिनाले लुक की तस्वीरें छाई हुई हैं.
लहंगा लेने गई दुल्हन को मशहूर डिजाइनर की टीम ने किया बॉडी शेम, मांगनी पड़ी माफी
एक फोटो की सबसे ज्यादा चर्चा है जिसमें मनीष मल्होत्रा अरुणिता को हेयरडो को लेकर टिप्स देते दिख रहे हैं. सूटेड बूटेड लुक में पवनदीप हैंडसम लग रहे हैं. सयाली कांबले ने मनीष मल्होत्रा की डिजाइनर ड्रेस पहनने के बाद खुशी जताते हुए कहा कि वे जल्द ही शादी करना चाहती हैं.
शादी के बाद टीवी शो की तैयारी में दिशा परमार, क्या ससुरालवाले होंगे खुश? एक्ट्रेस ने बताया
मनीष मल्होत्रा कलेक्शन की डिजाइनर ड्रेस पहनने के बाद शनमुख प्रिया काफी एक्साइटेड दिखीं. सूट पहने निहाल ताउरो की फोटो वायरल है. वे काफी हैंडसम लग रहे हैं. सभी खिलाड़ियों ने मनीष मल्होत्रा के साथ सेल्फी भी क्लिक कराई. अपमकिंग एपिसोड सेमी फिनाले वीक है. यहां कोई एक कंटेस्टेंट शो से बाहर होगा. जिसके बाद इंडियन आइडल को फिनाले के लिए टॉप-5 कंटेस्टेंट्स मिल जाएंगे.