इंडियन आइडल 12 भले ही खत्म हो गया है, लेकिन शो के कंटेस्टेंट्स अभी भी चर्चा में बने हुए हैं. कंटेस्टेंट सायली कांबले का नाम शो के समय से अब तक उनके फ्रेंड निहाल के साथ जोड़ा गया है. हालांकि, सिंगर ने हमेशा निहाल संग अपने लिंक-अप की खबरों को गलत बताया. अब निहाल संग अपने अफेयर की खबरों पर विराम लगाते हुए सायली ने अपने रियल लाइफ पार्टनर का खुलासा कर दिया है.
BF संग सायली ने शेयर किया फोटो
इंडियन आइडल स्टार सायली ने अपने इंस्टाग्राम पर अपने रियल लाइफ पार्टनर के साथ एक खास पोस्ट शेयर की है. फोटो में सायली अपने रियल लव पार्टनर संग कैमरे को देखकर पोज देते हुए नजर आ रही हैं. दोनों का फोटो में रोमांटिक अंदाज देखा जा सकता है.
बता दें कि सायली अपने फ्रेंड धवल संग रिलेशनशिप में हैं. अब इस पोस्ट के साथ सायली ने अपने फ्रेंड धवल संग अपने रिलेशनशिप को पूरी तरह से कंफर्म कर दिया है. सायली ने अपने लव लाइफ संग फोटो शेयर करते हुए लिखा- चलो जी आज साफ-साफ कहती हूं. इतनी सी बात है...मुझे तुमसे प्यार है. इसके साथ सायली ने हार्ट इमोजी भी लगाई है और धवल को टैग भी किया है.
KBC 13: नम्रता शाह ने किया 50 लाख के सवाल पर खेल क्विट, यह था प्रश्न
अनुष्का शर्मा ने बहाया पसीना, शेयर की पोस्ट वर्कआउट सेल्फी
वायरल हुआ सायली का पोस्ट
सायली के पोस्ट शेयर करते ही उनके रियल लाउफ पार्टनर संग उनकी फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. फैंस से उन्हें काफी प्यार मिल रहा है. इंडियन आइडल 12 के कंटेस्टेंट्स भी सायली के पोस्ट पर कमेंट करके उन्हें बधाई दे रहे हैं. बता दें कि इंडियन आइडल 12 में सायली सेकेंड रनर अप बनी थीं. शो के दौरान सायली की सिंगिंग को काफी सराहा गया था.