मोस्ट पॉपुलर सिंगिंग रियलिटी शो इंडियन आइडल 12 के सबसे बड़े ग्रैंड फिनाले में बस 4 दिन बचे हैं. 15 अगस्त को शो का ग्रैंड फिनाले होगा, वो भी इतना आलीशान और भव्य कि टीवी की दुनिया में इससे पहले इतना बड़ा ग्रैंड फिनाले शायद ही देखा गया हो. 12 घंटे लंबे इस फिनाले एपिसोड में म्यूजिक और बॉलीवुड के नामी सितारे शिरकत कर शोभा बढ़ाएंगे.
सबसे बड़े ग्रैंड फिनाले के लिए हो जाइए तैयार
12 घंटे के सबसे बड़े फिनाले में एक से बढ़कर एक धमाकेदार परफॉर्मेंस होंगे. 1 मिनट 10 सेकंड का प्रोमो इतना शानदार है कि किसी के भी दिल की धड़कनें बढ़ने लगे. ट्रेलर देखने के बाद फैंस पूरी फिल्म का इंतजार नहीं कर पा रहे हैं. इंडियन आइडल के मंच पर 15 अगस्त का जोश भी दिखेगा. इससे बेहतर और क्या हो सकता है जब ऑडियंस को फिनाले के साथ 15 अगस्त का सेलिब्रेशन भी देखने को मिलेगा. सितारों से सजे इस सबसे बड़े फिनाले में कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा आकर अपनी फिल्म शेरशाह का प्रमोशन करेंगे.
शो में शिरकत करेंगे नामी सिंगर्स
म्यूजिक जगत के नामी सिंगर्स ने शो में आकर धमाकेदार परफॉर्मेंस दी. एक्स कंटेस्टेंट्स ने भी शो में आकर चांद लगाए. मेहमानों की लिस्ट में जावेद अली, मीका सिंह, उदित नारायण, अलका यागनिक, सलमान अली, अनु कपूर, सनी हिंदुस्तानी शामिल हैं. इंडियन आइडल के एक्स कंटेस्टेंट्स के बीच सिंगिंग जुगलबंदी भी देखने को मिलेगी. फिनाले में जज सोनू कक्कड़, हिमेश रेशमिया और अनु मलिक भी परफॉर्मेंस देंगे.
कौन हैं टॉप 6 कंटेस्टेंट्स ?
टॉप-6 कंटेस्टेंट्स जो कि फाइनलिस्ट हैं इनमें अरुणिता कांजीलाल, शनमुख प्रिया, मोहम्मद दानिश, पवनदीप राजन, स्याली कांबले और निहाल ताउरो शामिल हैं. सोशल मीडिया पर अरुणिता और पवनदीप को लेकर बज बना हुआ है. देखना होगा किसके हाथ विनर का ट्रॉफी लगती है.
सीजन 12 का ये फिनाले एपिसोड ब्लॉकबस्टर होने वाला है, जिसकी तैयारी हो चुकी है. शो को जबरदस्त टीआरपी मिलने की उम्मीद जताई जा रही है. अब बस सिर्फ 93 घंटे बचे हैं फिनाले शुरू होने को. फिनाले 15 अगस्त को दोपहर 12 बजे से रात 12 बजे तक चलेगा.