सिंगर आदित्य नारायण ने अब होस्टिंग से ब्रेक लेने का फैसला कर लिया है. उनका मानना है कि अब वक्त आ गया है दूसरी बड़ी जिम्मेदारियों की तरफ बढ़ने का. वो अपनी सभी कमिटमेंट्स पूरी करने के बार 2022 में वो होस्टिंग बंद कर देंगे.
होस्टिंग छोड़ने पर क्या बोले आदित्य?
टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत में उन्होंने कहा- एक होस्ट के तौर पर इंडियन टेलिविजन में 2022 में आखिरी साल होगा. इसके बाद में होस्ट नहीं करूंगा. अब समय कुछ बड़ा करने का आ गया है. मैं अपनी पुरानी कमिटमेंट्स से बंधा हुआ हूं, जिन्हें में आने वाले महीने में पूरा कर लूंगा. इंडस्ट्री के साथ मेरा एक खूबसूरत रिश्ता रहा है अगर में अभी छोड़ दूंगा तो ये ऐसा होगा कि जैसे बीच में शिप को छोड़ दिया हो. मैं अपने रास्ते की नींव रख रहा हूं.
अपने आगे के प्लान के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा- मैं अगले साल टीवी से ब्रेक लूंगा. मुझे एक समय में कई काम करने में बहुत अच्छा लगता है, लेकिन ये थका देने वाला भी है. पिछले 15 सालों से मैं भारतीय टेलीविजन कर रहा और बहुत आभारी हूं. ये दूसरी चीजों पर आगे बढ़ने का समय है. मैं टीनएजर था जब मैंने छोटे पर्दे पर होस्टिंग करना शुरू किया. और अब इसे मैं अगले साल पूरा कर लूंगा. मैं शायद एक पिता (मुस्कुराते हुए) बन जाऊंगा. टीवी इंडस्ट्री ने मुझे बहुत कुछ दिया है- नाम, प्रसिद्धि और सफलता."
क्या है राज कुंद्रा की कमाई का जरिया? द कपिल शर्मा शो का पुराना वीडियो वायरल
करीना कपूर खान की डिनर प्लेट में क्या है मैन्यू? एक्ट्रेस ने शेयर की फोटो
होस्टिंग के बाद क्या करेंगे आदित्य?
आदित्य ने आगे कहा- इस सब ने मुझे मुंबई में एक घर बनाने, एक कार के मालिक होने और एक शानदार जीवन जीने के काबिल बनाया है. ऐसा नहीं है कि मैं टीवी छोड़ दूंगा, लेकिन मैं कुछ और करूंगा जैसे किसी गेम शो में हिस्सा लेना या किसी एक को जज करना. लेकिन एक होस्ट के तौर पर मेरा समय समाप्त हो रहा है. इतने सालों की होस्टिंग के बाद, मैं अपने पैरों पर खड़ा हूं, मगर पैर पर खड़े होकर अब पैरों में थोड़ी दिक्कत हो गई है. अभी पैरों में थोड़ी समस्या होने लगी है. अब सीट पर बैठने का समय आ गया है.
आदित्य ने कहा- मैं हर साल, लोगों से कहताहूं कि मैं अब होस्टिंग नहीं करना चाहता, लेकिन कुछ प्रोडेक्शन हाउस मेरा माइंड बदलने में कामयाब हो जाते हैं. मेरे पास चार रियलिटी शोज और हैं. अगर मैं अनाउंस नहीं करूंगा तो ऑफर आते रहेंगे. जितना मुझे होस्टिंग पसंद है उतना ही अब मुझे दूसरी बड़ी चीजों पर ध्यान देने की जरुरत है. मैं अभी भी गाना चाहता हूं, स्टैज पर डांस करना चाहता हूं. दुनिया में परफॉर्म करना चाहता हूं.