जहां एक तरफ सिंगिंग का पॉपुलर रियलिटी शो इंडियन आइडल 12 खत्म होने की कगार पर है वहीं दूसरी तरफ करण जौहर ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर बिग बॉस के साथ दस्तक देने जा रहे हैं. वे शो में होस्ट की भूमिका में नजर आएंगे. हाल ही में करण जौहर बिग बॉस का प्रमोशन करते नजर आए. वे टीवी शो इंडियन आइडल 12 का हिस्सा बने और कंटेस्टेंट्स की सिंगिंग का आनंद उठाते नजर आए. शो में सिंगर पवनदीप ने अपनी गायिकी से सभी को इंप्रेस किया है. करण जौहर को भी अपनी सिंगिंग के जादू से पवनदीप मंत्रमुग्ध करने में सफल रहे.
बिग बॉस का प्रमोशन करते नजर आए करण जौहर
इंडियन आइडल 12 द्वारा शो का नया प्रोमो वीडियो जारी किया गया है. इसमें देखा जा सकता है कि स्पेशल गेस्ट के तौर पर करण जौहर आए हुए हैं और वे इस दौरान कंटेस्टेंट की परफॉर्मेंस एंजॉय करते नजर आ रहे हैं. सिंगर पवनदीप की परफॉर्मेंस देख करण जौहर इमोशनल नजर आए. उन्होंने पवनदीप की सिंगिंग को सराहा. उनके साथ अन्य जज और कंटेस्टेंट भी पवन की गायिकी के मुरीद हो गए. पवनदीप, पियानो के साथ ऋतिक रोशन की अग्निपथ का फेमस सॉन्ग अभी मुझमें कहीं गाते नजर आए.
Bhar aayengi sabhi ki aankhein #IdolPawandeep ki iss shaandar performance ke baad! Dekhna mat bhooliyega #KaranJoharSpecial #IndianIdol2020 aaj raat 9:30 baje, sirf Sony par!#AdityaNarayan #HimeshReshammiya @fremantle_india @The_AnuMalik @SonuKakkar @karanjohar @RajanPawandeep pic.twitter.com/6UcH5cfka5
— sonytv (@SonyTV) August 7, 2021
पवनदीप का गाना सुन भावुक हुए करण जौहर
करण जौहर समेत कई सारे कंटेस्टेंट्स पवनदीप का गाना सुनकर भावुक हो गए और रोते नजर आए. शो के जजेस ने भी पवनदीप के गाने को खूब पसंद किया और खड़े होकर उनके लिए तालियां बजाईं. बता दें कि पवनदीप अपनी गायिकी से सभी को इंप्रेस करते नजर आए हैं. जब बप्पी लहिरी शो में आए थे तो उन्होंने पवनदीप को अपना तबला गिफ्ट कर दिया था. आशा भोसले और कुमार सानू को भी पवनदीप का गाना दिल छू गया था.
24 घंटे स्ट्रीमिंग से बोल्ड फॉर्मेट तक, क्या होगा बिग बॉस OTT में खास?
कंटेस्टेंट्स का होगा शानदार आउटफिट
बता दें कि अपकमिंग एपिसोड कंटेस्टेंट्स की जादुई परफॉर्मेंस से भरा नजर आएगा. इसके अलावा आने वाले एपिसोड में कंटेस्टेंट्स के आउटफिट पर भी खासा ध्यान दिया गया है. सभी कंटेस्टेंट इस दौरान मनीष मल्होत्रा द्वारा डिजाइन की गई कॉस्ट्यूम पहने नजर आएंगे. रिपोर्ट्स की मानें तो हाल ही में शो के सभी कंटेस्टेंट्स इसके लिए मनीष मल्होत्रा के स्टूडियो भी पहुंचे थे.