scorecardresearch
 

Indian Idol 12: करण जौहर ने दिया सिंगर्स को ऑफर, शो को बताया 'ब्लॉकबस्टर'

'इंडियन आइडल 12' में इस बार वीकेंड के एपिसोड में फिल्ममेकर करण जौहर बतौर गेस्ट नजर आएंगे. इस एपिसोड का नाम 'करण जौहर स्पेशल' होने वाला है. शो में मौजूदा कंटेस्टेंट्स करण जौहर की फिल्मों के आयकॉनिक गाने गाकर उन्हें इंप्रेस करते नजर आएंगे. सोशल मीडिया पर इस एपिसोड का एक प्रोमो तेजी से वायरल हो रहा है.

Advertisement
X
करण जौहर
करण जौहर
स्टोरी हाइलाइट्स
  • 15 अगस्त को होगा फिनाले
  • करण जौहर होंगे वीकेंड के गेस्ट
  • सिंगर्स को ऑफर किया काम

टीवी के पॉपुलर सिंगिगं रियलिटी शो 'इंडियन आइडल 12' में इस बार वीकेंड के एपिसोड में फिल्ममेकर करण जौहर बतौर गेस्ट नजर आएंगे. इस एपिसोड का नाम 'करण जौहर स्पेशल' होने वाला है. शो में मौजूदा कंटेस्टेंट्स करण जौहर की फिल्मों के आयकॉनिक गाने गाकर उन्हें इंप्रेस करते नजर आएंगे. सोशल मीडिया पर इस एपिसोड का एक प्रोमो तेजी से वायरल हो रहा है. 

Advertisement

करण ने दिया सिंगर्स को ऑफर
करण जौहर शो में बताते नजर आ रहे हैं कि फिल्म 'शोले' के बाद 'इंडियन आइडल 12' 'ब्लॉकबस्टर' शो है. करण का यह भी कहना है कि सभी कंटेस्टेंट्स उनके लिए खास हैं और वे सभी धर्मा प्रोडक्शन के लिए अपनी आवाज देंगे. बता दें कि 15 अगस्त को इस शो का फिनाले एपिसोड आएगा. 12 घंटे तक यह शो टेलिकास्ट होगा. इस शो का नाम इस बार 'ग्रेटेस्ट फिनाले एवर' होने वाला है. 

बता दें कि इस समय छह कंटेस्टेंट्स शो में बचे हैं. इनमें अरुणिता कांजीलाल, पवनदीप राजन, निहाल, मौहम्मद दानिश, शनमुखप्रिया और सायली कांबले का नाम शामिल है. फिनाले एपिसोड को ग्रैंड बनाने की पूरी तैयारी की जा चुकी है. इंडियन आइडल का विनर कौन होगा, इसे जानने की फैन्स में एक्साइटमेंट बनी हुई है. सोशल मीडिया पर यूजर्स ने अभी से पवनदीप राजन और अरुणिता कांजीलाल को विनर घोषित कर दिया है. 

Advertisement

करण जौहर ने दिया हिंट, जल्द शुरू होगा 'कॉफी विद करण' का नया सीजन

मालूम हो कि इन दिनों छत्तीसगढ़ का एक बच्चा सहदेव दिरदो सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है. हर जगह बस इसी बच्चे का गाया गाना बचपन का प्यार गूंज रहा है. सहदेव दिरदो की पॉपुलैरिटी को देख अब उन्हें सिंगिंग शो के सेट पर बुलाया गया. होस्ट आदित्य नारायण ने वीडियो शेयर किया है जो तेजी से वायरल हो रहा है. 

 

Advertisement
Advertisement