टीवी का पॉपुलर सिंगिंग रियलिटी शो 'इंडियन आइडल 12' को दर्शकों का खूब प्यार मिल रहा है. यह कई वजहों के कारण सुर्खियों में भी बना हुआ है. पवनदीप राजन, सवाई भट्ट, शनमुखप्रिया समेत सभी कंटेस्टेंट्स अपनी परफॉर्मेंस से जजेज और व्यूअर्स का दिल जीत रहे हैं. हालांकि, इनमें से कई कंटेस्टेंट्स को अपनी परफॉर्मेंस के चलते ट्रोल भी होना पड़ा है. इनके द्वारा किए गए एक्ट कुछ लोगों को पसंद नहीं आए हैं. शो से इन्हें एलीमिनेट करने की मांग उठ रही है. इनमें से एक हैं शनमुखप्रिया.
बता दें कि शनमुखप्रिया को उनकी अलग आवाज और यूडलिंग स्किल्स के लिए जाना जाता है. सोशल मीडिया पर आजकल यह हेटर्स के निशाने पर आई हुई हैं. हाल ही में रियलिटी शो में श्रवण राठौड़ को श्रद्धांजलि दी गई. इसमें शनमुखप्रिया ने 'हमको सिर्फ तुमसे प्यार है' गाना गाया था. लोग इनके एलीमिनेशन की डिमांड कर रहे हैं. हाल ही में शनमुखप्रिया ने यो वाइजैग संग इंटरव्यू में इन्हीं ट्रोल्स को मुंहतोड़ जवाब दिया है.
शनमुखप्रिया ने कही यह बात
शनमुखप्रिया कहती हैं कि मुझे इसके बारे में अपने चाहने वालों से पता चला जब उन्होंने इस बात पर रिएक्ट करना शुरू किया. मैंने इन ट्रोल्स को एक चुटकी नमक की तरह लेना ठीक समझा. बड़े-बड़े आर्टिस्ट ने क्रिटिसिज्म झेला है, इसमें माइकल जैक्सन तक का नाम शामिल है. मुझे सिंगिंग करना और परफॉर्म करना पसंद है. आगे मैं अपना और बेस्ट दूंगी. अपनी स्किल्स को निखारने के लिए मैं और मेहनत करूंगी.
इंडियन आइडल की पोल खोलने के बाद सफाई दे रहे आदित्य नारायण, कंटेस्टेंट को बताया बेस्ट
शनमुकप्रिया की मां ने किया रिएक्ट
मिसेस रत्नामाला ने शनमुखप्रिया को ट्रोल किए जाने पर कहा कि वह अलग-अलग तरह की परफॉर्मेंस देने में विश्वास रखती है. वहीं, सॉन्ग सिलेक्शन की अगर बात करें तो इंडियन आइडल में सभी कंटेस्टेंट्स उन ट्रैक्स पर परफॉर्म करते हैं जो उन्हें मिलता है. क्रिटिसिज्म झेलने के बावजूद उसे लोगों का प्यार और सतकार मिल रहा है, व्यूअर्स उसे पसंद कर रहे हैं.