इंडियन आइडल 12 टॉक ऑफ द टाउन बना हुआ है. जब से शो शुरू हुआ है तब से चर्चा में बना हुआ है. शो बहुत लोगों का फेवरेट हैं. हालांकि, कई बार शो विवादों में भी आ गया है. हाल ही में जब मुंबई में कोरोना वायरस को देखते हुए शूटिंग पर रोक लगी तो टीम दमन शिफ्ट हो गई थी. अब इंडियन आइडल की टीम मुंबई वापस आ गई है और अब जब मुंबई में शूटिंग शुरू हो जाएगी, तभी शूट शुरू करेगी.
क्या बोले आदित्य नारायण?
ETimes, से बातचीत में आदित्य नारायण ने कहा, ' हम चार दिनों में आठ एपिसोड शूट करते थे, इसलिए उनके पास पूरे महीने का कंटेंट है. मुझे लगता है कि लोगों की एक टीम को एक साथ एक स्थान पर रखना और शूटिंग पूरी करना और वापस आना सुरक्षित है. जो कि हमने किया.'
आदित्य ने कहा- 'अब हम इस चीज का इंतजार कर रहे हैं कि उद्धव ठाकरे जी शहर को ओपन करने के बारे में क्या कहते हैं. मुझे लगता है कि मुंबई में रहना ठीक है, क्योंकि कोविड उन विलेन्स में से एक है जो एक साइडकिक की तरह दिखते हैं, लेकिन एक दुष्ट कैरेक्टर बन जाते हैं.'
पाकिस्तान में मिया खलीफा का टिकटॉक अकाउंट बैन, PAK सरकार पर भड़कीं एक्स पोर्न स्टार
बता दें कि इंडियन आइडल विवादों में भी घिरा है. राज ठाकरे की पार्टी महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) ने शो के मेकर्स से माफी की मांग की. एक एपिसोड में होस्ट आदित्य नारायण ने कंटेस्टेंट स्वाई भट्ट से पूछा कि क्या वे सोचते हैं कि वे अलीबाग से आए हैं. इस पर ही विवाद हो गया. विवाद बढ़ता देख होस्ट आदित्य ने अपने बयान पर माफी मांगी. उन्होंने फेसबुक पर पोस्ट शेयर किया.