scorecardresearch
 

इंडियन आइडल 12 ने श्रवण को दी श्रद्धांजलि, शो में न बुलाए जाने पर नदीम सैफी ने किया रिएक्ट

श्रवण राठौड़ का 22 अप्रैल 2021 को कोरोना वायरस के चलते निधन हो गया. उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए सिंगिंग रियलिटी शो 'इंडियन आइडल 12' ने एक स्पेशल एपिसोड ऑर्गेनाइज किया. इसमें मेकर्स ने दिवंगत सिंगर श्रवण के कजिन भाई रूप कुमार राठौड़ को कुमार सानू और अनुराधा पौडवाल संग आमंत्रण दिया. तीनों ही गेस्ट कंटेस्टेंट्स की परफॉर्मेंस से काफी खुश होकर लौटे. 

Advertisement
X
नदीम-श्रवण
नदीम-श्रवण

बॉलीवुड के दिग्गज म्यूजिक डायरेक्टर्स में नदीम-श्रवण की जोड़ी का नाम शुमार था, लेकिन श्रवण राठौड़ का 22 अप्रैल 2021 को कोरोना वायरस के चलते निधन हो गया. उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए सिंगिंग रियलिटी शो 'इंडियन आइडल 12' ने एक स्पेशल एपिसोड ऑर्गेनाइज किया. इसमें मेकर्स ने दिवंगत सिंगर श्रवण के कजिन भाई रूप कुमार राठौड़ को कुमार सानू और अनुराधा पौडवाल संग आमंत्रण दिया. तीनों ही गेस्ट कंटेस्टेंट्स की परफॉर्मेंस से काफी खुश होकर लौटे. 

Advertisement

इस दौरान इन्होंने सिंगर कविता कृष्णामूर्ती और एक्टर गोविंदा से भी वीडियो कॉल के जरिए मुलाकात की. दोनों ने ही दिवंगत सिंगर के लिए कुछ शब्द कहे. हालांकि, इस एपिसोड का नदीम सैफी हिस्सा नहीं रहे. इस पर हाल ही में सिंगर ने एक इंटरव्यू के दौरान अपना रिएक्शन दिया. उन्होंने एपिसोड में बुलाए जाने पर नहीं, बल्कि कंटेस्टेंट्स को लेकर बात की. 

नदीम सैफी ने किया रिएक्ट
टाइम्स ऑफ इंडिया संग बातचीत में नदीम सैफी ने कहा, "सच कहूं तो, मैं हर कंटेस्टेंट को शनिवार के दिन ब्रेक देना चाहूंगा और उनके साथ 'आशिकी' बनाने में दिलचस्पी रखूंगा. श्रवण और मैं 20 साल तक साथ रहे. हम पिछले 15 सालों से एक-दूसरे के टच में न रहे हों, लेकिन हमारे बीच की खूबसूरत मैमोरीज अभी तक सलामत हैं." बता दें कि श्रवण के बेटे संजीव नदीम-श्रवण के म्यूजिक को आज भी जिस तरह लोग एन्जॉय करते हैं, यह देखकर खुश होते हैं. 

Advertisement

बॉलीवुड के दिग्गज म्यूजिक डायरेक्टर श्रवण राठौड़ का कोरोना से निधन

बेटे संजीव ने कही यह बात
संजीव ने कहा कि मैं आज भी यह चीज देखकर बहुत खुश होता हूं, जिस तरह लोग साल 2021 में नदीम-श्रवण का म्यूजिक एन्जॉय करते हैं. शो का नदीम सैफी हिस्सा नहीं रहे इस पर संजीव ने कहा कि मुझे कहना पड़ेगा कि मेकर्स ने नदीम अंकल को एपिसोड के लिए अप्रोच जरूर किया होगा, जैसे कविता कृष्णामूर्ती और गोविंदा को किया गया. 

म्यूजिक डायरेक्टर श्रवण अस्पताल में एडमिट, बीते दिनों हुए थे कोरोना पॉजिटिव

श्रवण ने तोड़ा कोविड-19 से दम
श्रवण राठौड़ को हृदय से संबंधित गंभीर समस्याएं थीं. मधुमेह और कोरोना ने सेहत को और बिगाड़ दिया था. उनके बेटे संजीव को भी अस्पताल में भर्ती कराया गया, क्योंकि वो भी कोरोना पॉजिटिव मरीज के संपर्क में आए थे. म्यूजिक डायरेक्टर श्रवण राठौड़ 66 वर्ष के थे. वह अपने पीछे 2 बेटों संजीव और दर्शन को छोड़ गए हैं. 90 के दशक में नदीम-श्रवण की जोड़ी बेहद मशहूर थी. उनकी हिट फिल्मों में 'आशिकी', 'दिल है कि मानता नहीं', 'साजन', 'परदेश', 'सड़क' समेत कई और शामिल हैं. 

 

Advertisement
Advertisement