scorecardresearch
 

पवनदीप ने अरुणिता की बिल्डिंग में लिया फ्लैट, म्यूजिक स्टूडियो सेट करने का प्लान!

अरुण‍िता ने हाल ही में फ्लैट खरीदा है. अब पवनदीप ने भी उसी बिल्ड‍िंग में अपार्टमेंट लेने की बात कंफर्म कर दी है. मजेदार बात ये है कि इस प्लान के बारे में शो के को-कंटेस्टेंट मोहम्मद दान‍िश ने पहले ही सब कुछ बताया था.

Advertisement
X
पवनदीप राजन-अरुण‍िता कांजीलाल
पवनदीप राजन-अरुण‍िता कांजीलाल
स्टोरी हाइलाइट्स
  • पवनदीप ने अरुण‍िता की ब‍िल्ड‍िंंग में ल‍िया फ्लैट
  • दूसरे कंटेस्टेंट्स भी सेम ब‍िल्ड‍िंंग में लेंगे घर
  • म्यूज‍िक स्टूड‍ियो सेटअप का है प्लान

इंड‍ियन आइडल 12 के विजेता पवनदीप राजन और रनर अप अरुण‍िता कांजीलाल ने शो में दर्शकों का खूब मनोरंजन किया. उनके गानों ने तो लोगों का दिल जीता ही, साथ ही उनके लव कनेक्शन ने भी शो को मजेदार बनाया था. शो में भले ही उनके फेक लव एंगल को दिखाया गया था, पर अब पवनदीप ने अरुण‍िता की बिल्ड‍िंग में अपार्टमेंट लेकर कुछ इशारा किया है. आइए जानें क्या है सच.

Advertisement

स्टूड‍ियो सेटअप करने का प्लान 

अरुण‍िता ने हाल ही में फ्लैट खरीदा है. अब पवनदीप ने भी उसी बिल्ड‍िंग में अपार्टमेंट लेने की बात कंफर्म कर दी है. मजेदार बात ये है कि इस प्लान के बारे में शो के को-कंटेस्टेंट मोहम्मद दान‍िश ने पहले ही सब कुछ बताया था. उन्होंने कुछ समय पहले एक न्यूज चैनल को बताया था कि पवनदीप और अरुण‍िता मुंबई में एक ही बिल्ड‍िंग में घर खरीदने का प्लान कर रहे हैं. 

एक ही ब‍िल्ड‍िंग में रहने का प्लान 

मोहम्मद दान‍िश ने कहा 'हम लोगों का तो प्लान साथ रहने का है. सभी लोग बाजू में रहेंगे, सेम बिल्ड‍िंग में साथ साथ. हमारी दोस्ती आगे तक चलेगी, कभी नहीं टूटेगी. हम सब लोग बाहर से आए हैं, जैसे कोई उत्तराखंड से आया है, कोई राजस्थान से, इसल‍िए सब साथ में घर लेंगे. ये दोस्ती नहीं पर‍िवार हो गया है अब.'

Advertisement

3-4 बच्चे चाहती हैं भूमि पेडनेकर, शादी के सवाल पर बोलीं- मैं बहुत रोमांटिक हूं

साथ ही ये भी कहा कि पवनदीप और अरुण‍िता ही नहीं बल्क‍ि शो के दूसरे कंटेस्टेंट्स भी उसी बिल्ड‍िंग में अपार्टमेंट लेने की सोच रहे हैं. वे सभी लोग मिलकर एक स्टूड‍ियो सेटअप करने की सोच रहे हैं. 

इंडस्ट्री में राहुल वैद्य ने कैसे बनाई पहचान? सिंगर का नहीं था कोई गॉडफादर 

पवनदीप-अरुण‍िता के बीच दोस्ती या प्यार 

बता दें इंड‍ियन आइडल 12 में पवनदीप और अरुण‍िता के बीच रोमांट‍िक एंगल को खूब भुनाया गया था. इस वजह से कई लोगों ने शो की खूब आलोचना भी की थी. बाद में पवनदीप ने यह बयान दिया था कि अरुण‍िता के साथ उनकी बॉन्ड‍िंग दोस्ती की है, उनके बीच इससे ज्यादा और कुछ नहीं है. ये बात कितनी सच है ये तो आने वाले दिनों में ही पता चलेगा. 


 

Advertisement
Advertisement