scorecardresearch
 

इंडियन आइडल में बाबा रामदेव का हंगामा, उठाया गैस सिलेंडर, कराया योग, देखकर भागे होस्ट जयभानुशाली

शो इंडियन आइडल की बात करें तो इसे काफी पसंद किया जाता है. शो काफी पॉपुलर हैं. शो में नेहा कक्कड़, हिमेश रेशमिया और विशाल डडलानी जज हैं.

Advertisement
X
रामदेव और जय भानुशाली
रामदेव और जय भानुशाली

इंडियन आइडल 12 में फेस्टिव माहौल देखने को मिलने वाला है. शो के रामनवमी स्पेशल एपिसोड में बाबा रामदेव शिरकत करने वाले हैं. अपनी प्रेजेंस से बाबा रामदेव शो को खूब एंटरटेनिंग बनाने वाले हैं. बाबा रामदेव के गेस्ट बनकर पहुंचने से सभी काफी एक्साइटेड नजर आएं. होस्ट जय भानुशाली भी शो में मस्ती करते दिखेंगे.

Advertisement

रामदेव कंटेस्टेंस्ट को अच्छा परफॉर्म करने के लिए प्रोत्साहित करते हुए नजर आएंगे. इसी के साथ वो योग टिप्स भी देंगे. साथ ही जय भानुशाली से योग आसन भी करवाएंगे. बाबा रामदेव और जय की कई फोटोज सामने आई हैं, जिनमें वो जय को योगा सिखाते हुए नजर आ रहे हैं. इतना ही नहीं योग गुरु ने दोनों हाथों से गैस सिलेंडर उठाकर सबको चौंका दिया है. बता दें कि इससे पहले भी शो के पुराने सीजन्स में बाबा रामदेव नजर आ चुके हैं.

शो में पहुंची थी नीतू कपूर-रेखा

शो इंडियन आइडल की बात करें तो इसे काफी पसंद किया जाता है. शो काफी पॉपुलर हैं. शो में नेहा कक्कड़, हिमेश रेशमिया और विशाल डडलानी जज हैं. पिछले एपिसोड में नीतू कपूर शो गेस्ट के तौर पर आई थीं. शो में ऋषि कपूर को स्पेशल ट्रिब्यूट दिया गया था. नीतू कपूर ने ऋषि और अपनी लव स्टोरी से जुड़ी कई अनजानी बातें बताईं. नीतू ने नेहा को शगुन का लिफाफा भी दिया.

Advertisement

वहीं शो में एक्ट्रेस रेखा ने भी एंट्री ली थी. रेखा की एंट्री ने शो को काफी एंटरटेनिंग बना दिया. रेखा ने नेहा को शगुन के तौर पर साड़ी गिफ्ट की. साथ ही हाथ से लिखा हुआ एक लेटर भी दिया. शो में रेखा ने डांस परफॉर्मेंस भी दी थी.

शो में बदला होस्ट
बता दें कि शो को पहले आदित्य नारायण होस्ट कर रहे थे. लेकिन उन्हें कोरोना हो गया, जिसके बाद जय भानुशाली अब शो को होस्ट करते नजर आ रहे हैं.

 

Advertisement
Advertisement