scorecardresearch
 

Indian Idol 13: न हुई शादी, न बच्चे, फिर क्यों 19 साल के इंडियन आइडल कंटेस्टेंट को जज बुलाते हैं 'पापा'?

इंडियन आइडल 13 के कंटेस्टेंट शिवम सिंह की गायिकी ने फैंस और जजों को दीवाना बना दिया है. अभी तक शिवम की न तो शादी हुई है, न ही उनका कोई बच्चा है. तो फिर क्यों इंडियन आइडल के सेट पर उन्हें पापा शिवम कहा जाता है? शिवम को पापा कहने का कारण हैं उनके करीबी दोस्त.

Advertisement
X
शिवम सिंह
शिवम सिंह

इंडियन आइडल 13 में कमाल के सिंगर्स कंटेस्टेंट बनकर आए हैं. इन्हीं में से एक हैं शिवम सिंह. गुजरात के वडोदरा के रहने वाले शिवम सिंह ने पहले तो ऑडिशन राउंड में जजों को इंप्रेस किया. फिर थियेटर राउंड में भी अपनी उम्दा सिंगिंग से ऑडियंस को हैरान किया. पर शिवम के बारे में एक चीज है जो नेशनल टॉपिक बन गया है. सभी जानना चाहते हैं क्यों शिवम सिंह को जजेज और बाकी लोग पापा शिवम कहते हैं.

Advertisement

क्यों शिवम को कहते हैं पापा?

अगर आप ये सोच रहे हैं कि शिवम शादीशुदा होंगे या उनके बच्चे होंगे इसलिए उन्हें पापा शिवम कहा जाता है. तो अपनी गलतफहमी दूर कर लीजिए क्योंकि इंडियन आइडल का ये क्यूट कंटेस्टेंट एलिजिबल बैचलर है. अभी तक शिवम की न तो शादी हुई है, न ही उनका कोई बच्चा है. तो फिर क्यों इंडियन आइडल के सेट पर उन्हें पापा शिवम कहा जाता है. इसका जवाब ऑडिशन राउंड में हिमेश रेशमिया ने दिया था. शिवम की गायिकी सुनने के बाद हिमेश ने इंप्रेस होकर उन्हें सिंगिंग का पापा बताया था. शिवम को पापा कहने का दूसरा कारण है उनके करीबी दोस्त. जो प्यार से शिवम को पापा शिवम कहते हैं. 

पापा शिवम को चाहिए मम्मी

इंडियन आइडल के अपकमिंग एपिसोड का प्रोमो भी सामने आया है. जिसमें शिवम कहते हैं कि सभी मुझे पापा बुला रहे हैं. लेकिन इस पापा को भी मम्मी की तलाश है. अपकमिंग एपिसोड में एक बार शिवम ने अपनी शानदार गायिकी का नजराना पेश किया. शिवम की सिंगिंग सुनकर म्यूजिक कंपोजर प्यारेलाल ने उनकी तारीफ की और अपने घर पर इंवाइट किया. 

Advertisement

3 साल की उम्र से सिंगिंग कर रहे शिवम

शिवम को ट्रैवलिंग का काफी शौक है. वो अभी पढ़ाई ही कर रहे हैं. शिवम इसके अलावा सिंगिंग भी करते हैं. शिवम बचपन से ही सिंगिंग की  प्रैक्टिस करते रहे हैं. महज 3 साल की उम्र से वे गा रहे हैं. 14 साल की उम्र में शिवम रियलिटी शो द वॉयस इंडिया किड्स का हिस्सा रहे थे. शिवम ने 'आई एम नेक्स्ट सुपरस्टार' के गजल जोनर में भी कॉन्टेस्ट जीता था. उनका अपना यूट्यूब चैनल भी है जहां वे अपने कवर सॉन्ग रिलीज करते हैं. फैंस को जानकर खुशी होगी कि शिवम के नाम वर्ल्ड रिकॉर्ड भी दर्ज है. उन्होंने फेसबुक पर 337 स्टूडेंट्स-टीचर्स के साथ गाने पर लाइव परफॉर्म किया था.

शिवम ने इतनी कम उम्र में जो उपलब्धियां हासिल की हैं, वे सही मायने में सिंगिंग के 'पापा' हैं.

 

Advertisement
Advertisement