बॉलीवुड के हीरो नंबर 1 गोविंदा को पहली बार अपने बेटे के साथ डांस करते देखा गया. गोविंदा को हम सब अकसर ही डांस करते देखते हैं. पर बेटे यशवर्धन आहूजा के साथ उन्हें डांस करता देख कर अलग ही खुशी हुई है. पहली बार जब बाप-बेटे की जोड़ी ने साथ में डांस किया, तो सोशल मीडिया पर हल्ला हो गया. चलिये धमाकेदार डांस वीडियो देख लेते हैं.
बेटे के साथ गोविंदा का जबरदस्त डांस
हाल ही में गोविंद वाइफ सुनीता आहूजा के साथ 'इंडियन आइडल 13' के मंच पर पहुंचे. इस दौरान वहां बॉलीवुड के हीमैन धर्मेंद भी मौजूद थे. धर्मेंद्र,गोविंदा और सुनीता ने शो पर कई किस्से-कहानियां सुनाईं. मस्ती-मजाक भी खूब हुआ. इस बीच 'इंडियन आइडल 13' पर गोविंदा के बेटे यशवर्धन की धमाकेदार एंट्री हुई. बस फिर क्या था. डिमांड हुई कि गोविंदा और यशवर्धन साथ में डांस करेंगे.
पब्लिक और शो पर मौजूद सेलेब्स की डिमांड पर गोविंदा बेटे के साथ डांस करने को राजी हो गये. गोविंदा अपनी सीट से उठकर स्टेज पर जाते हैं. इसके बाद यशवर्धन के साथ गोरिया चुरा ना मेरा जिया पर डांस करने लगते हैं. गोविंदा और यशवर्धन ऐसे थिरके कि देखने वालों की निगाहें उन पर ही टिकी रही गईं. धर्मेंद्र से लेकर शो के जजेज तक गोविंदा के गाने पर झूमने को मजबूर हो गये.
Indian Idol 13 ke manch par pehli baar, aa rahe hai Yash. Aur toh aur, Govinda ke saath dance kar ke kiya ek special father-son moment create!
Dekhna na bhuleyega Indian Idol 13 ke #HeroesNo1Special mein, Shanivaar-Ravivaar raat 8 baje, sirf #SonyEntertainmentTelevision par! pic.twitter.com/pzvl0Z6qly— sonytv (@SonyTV) November 18, 2022
फैंस हुए इंप्रेस
गोविंदा और यशवर्धन को साथ में डांस करता देख फैंस काफी इंप्रेस नजर आ रहे हैं. कहना गलत नहीं होगा कि गोविंदा की तरह उनके बेटे यशवर्धन भी बेहतरीन डांस करते हैं. बता दें कि गोविंदा के बेटे यशवर्धन ने लंदन के मेट फिल्म स्कूल से एक्टिंग का कोर्स किया हुआ है. यशवर्धन ने साजिद नाडियावाला की 'ढिशुम', 'किक-2' और 'तड़प' में असिस्टेंट डायरेक्टर के तौर पर काम भी किया है.
यशवर्धन ज्यादा लाइमलाइट में नहीं रहते हैं. उम्मीद है कि वो एक्टर के तौर पर जल्द ही बॉलीवुड डेब्यू करेंगे. आपको क्या लगता कि यशवर्धन का बॉलीवुड डेब्यू जल्दी होना चाहिये या नहीं