Indian Idol 13: टीवी का सबसे पॉपुलर सिंगिंग रियलिटी शो कई वजहों से चर्चा में बना हुआ है. एक ओर जहां शो जमकर ट्रोल हुआ, तो वहीं टॉप 15 कंटेस्टेंट्स अपनी शानदार गायकी से फैंस के दिलों को जीत रहे हैं. इंडियन आइडल के टॉप 15 में से एक कंटेस्टेंट ऐसी हैं, जिनकी खूबसूरत आवाज के साथ उनके लुक्स ने फिल्ममेकर सुभाष घई का दिल जीत लिया है.
सुभाष घई ने कंटेस्टेंट को दिया खास ऑफर!
इंडियन आइडल 13 शो में हाल ही में मशहूर फिल्ममेकर सुभाष घई गेस्ट के तौर पर शामिल हुए. सुभाष घई के सामने कई कंटेस्टेंट्स ने अपनी आवाज और शानदार गायकी का जादू बिखेरा. लेकिन सुभाष घई सबसे ज्यादा इंप्रेस बिदिप्ता चक्रवर्ती से हुए.
बिदिप्ता चक्रवर्ती ने अपनी सुरीली आवाज, दमदार गायकी और साथ ही अपने चेहरे की मासूमियत से सुभाष घई के दिल में खास जगह बना ली. बिदिप्ता चक्रवर्ती से इंप्रेस होकर सुभाष घई ने उन्हें खास ऑफर दे दिया, जिसे सुनकर हर कोई हैरान रह गया.
कंटेस्टेंट हुई हैरान
बिदिप्ता चक्रवर्ती की गायकी के साथ उनकी खूबसूरती से इंप्रेस होकर सुभाष घई ने सिंगर को हीरोइन बनने का ऑफर दे डाला. सुभाष घई ने बिदिप्ता से कहा- क्या आप हीरोइन बनना पसंद करेंगी? ये सुनकर बिदिप्ता का मुंह हैरानी से खुला रह जाता है. सभी जजेस और बाकी कंटेस्टेंट्स भी दंग हो जाते हैं.
अब सिंगिंग में करियर बनाने का सपना देखने वाली बिदिप्ता चक्रवर्ती आगे जाकर हीरोइन बनेंगी या नहीं, ये तो वही बता सकती हैं, लेकिन सुभाष घई जैसे दिग्गज फिल्ममेकर से ये बात सुनना अपने आप में ही बड़ी बात है.
इंडियन आइडल 13 की बात करें तो सभी कंटेस्टेंट्स एक से बढ़कर एक हैं. हर कोई अपनी गायकी से एक दूसरे को कड़ी टक्कर दे रहा है. पिछली बार की तरह इस बार भी शो के जज की कुर्सी नेहा कक्कड़, हिमेश रेशमिया और विशाल ददलानी ने संभाली है और होस्टिंग का काम आदित्य नारायण कर रहे हैं. शो में आए टैलेंटेड सिंगर्स को भी काफी पसंद किया जा रहा है.