scorecardresearch
 

जज से होस्ट तक, इतना बदल गया Indian Idol 14, नया बदलाव देगा TRP?

Indian Idol 14, 7 अक्टूबर से ऑन एयर होने जा रहा है. इस सीजन शो में जज से लेकर होस्ट तक बदले दिखेंगे. यहां सवाल ये है कि क्या ये बदलाव शो को TRP दिलाएगा, या फिर सीजन फ्लॉप साबित होगा.

Advertisement
X
विशाल ददलानी, श्रेया घोषाल, कुमार सानू
विशाल ददलानी, श्रेया घोषाल, कुमार सानू

इंडियन आइडल टेलीविजन के लोकप्रिय रियलिटी शोज में से एक है. इसका नया सीजन 7 अक्टूबर से शुरू होने जा रहा है. Indian Idol 14 पहले के बाकी सीजन से काफी अलग होने वाला है. जानते हैं कि इस बार आपको शो में क्या-क्या नया देखने को मिलने वाला है. 

Advertisement

बदल गए जज
इंडियन आइडल 13 में नेहा कक्कड़, हिमेश रेशमिया और विशाल ददलानी बतौर जज नजर आए थे. वहीं इस बार जज के तौर पर शो में नेहा और हिमेश रेशमिया की कमी खलने वाली है. नए सीजन में इनकी जगह जज की कुर्सी पर कुमार सानू और श्रेया घोषाल बैठे दिखाई देंगे. उनके साथ विशाल ददलानी भी शो जज करते नजर आएंगे.  

यानी सिंगिंग रियलिटी शो के नए जज विशाल ददलानी, कुमार सानू और श्रेया घोषाल हैं. 

हुसैन ने संभाली होस्ट की कमान
इस बार सिर्फ शो के जज ही नहीं बदले हैं, बल्कि होस्ट भी बदल गया है. पिछले कई साल से ये शो उदित नारायण के बेटे आदित्य नारायण होस्ट कर रहे थे. पर इस सीजन उन्होंने भी शो को गुड बॉय कह दिया है. होस्ट के तौर पर आदित्य की जगह टीवी एक्टर हुसैन कुवाजेरवाला ने ले ली है. दिलचस्प बात ये है कि सालों बाद हुसैन इंडियन आइडल के मंच पर लौट रहे हैं. वहीं पांच साल बाद टीवी पर उनकी वापसी हो रही है. 

Advertisement

बदलाव से मिलेगी TRP?
इंडियन आइडल कई सालों से लोगों को एंटरटेन करता आ रहा है. हिमेश रेशमिया हो नेहा कक्कड़, जज के तौर पर दर्शकों को उनका बेशुमार प्यार मिला है. वहीं आदित्य नारायण भी अपनी होस्टिंग से लोगों को हंसाते आए हैं. नेहा, विशाल, हिमेश और आदित्य का मस्ती-मजाक लोगों को खूब पसंद भी आता था, जिससे शो को टीआरपी भी मिलती थी. 

वहीं इंडियन आइडल 14 के ऑडिशन शुरू हो गए हैं. सोशल मीडिया पर ऑडिशन्स की चर्चा भी है. पर यहां सवाल यही उठता है कि क्या नए सीजन में नये जज और होस्ट की केमिस्ट्री लोगों पर गहरा प्रभाव छोड़ पाएगी. शो की क्रिएटिविटी TRP लाएगी या फिर ये बदलाव मेकर्स पर भारी पड़ेंगे?

इन्हीं सभी सवालों के जवाब जानने के लिए शो ऑन एयर होने का इंतजार करना होगा. 

 

Live TV

Advertisement
Advertisement