सिंगिंग रियलिटी शो इंडियन आइडल 15 अंतिम सफर पर है. इस वीकेंड 5-6 अप्रैल को शो का फिनाले टेलीकास्ट होगा. हर सीजन की तरह 15वें सीजन को भी दर्शकों ने बेशुमार प्यार दिया है. इसे बादशाह, श्रेया घोषाल और विशाल डडलानी ने जज किया है. आदित्य नारायण होस्ट थे. पहले शो का फिनाले 30 मार्च को होने वाला था. लेकिन मेकर्स ने इसे 1 हफ्ते आगे के लिए पोस्टपोन कर दिया.
इससे दर्शकों को अपने पसंदीदा सिंगर्स को 1 और हफ्ते सुनने का मौका मिला. फिनाले से पहले के एपिसोड में नीलम कोठारी और सिंगर सुखविंदर सिंह गेस्ट बनकर आए. इस रिपोर्ट में जानते हैं शो के फिनाले से जुड़ी सारी डिटेल्स.
कौन हैं टॉप 6 फाइनलिस्ट?
सिंगिंग शो को इसके टॉप 6 फाइनलिस्ट मिल गए हैं. इनमें सुभजीत चक्रवर्ती, स्नेहा शंकर, अनिरुद्ध सुस्वरम, प्रियांशु दत्ता, मानसी घोष और चैतन्य देवधे शामिल हैं. विनर को 15 लाख मिलेंगे.
कौन होंगे फिनाले के गेस्ट?
इंडियन आइडल के फिनाले में मीका सिंह, शिल्पा शेट्टी, रवीना टंडन गेस्ट बनेंगी. 90s का माहौल शो में देखने को मिलेगा. खूब सारा धमाल और मस्ती होने वाली है.
कौन बन सकता है शो का विनर?
फिनाले में पश्चिम बंगाल के खिलाड़ियों ने खास जगह बना रखी है. तीन फाइनलिस्ट हैं जो बंगाल से हैं. 24 साल की मानशी घोष ने अपने यूनीक स्टाइल से फैंस का दिल जीत रखा है. वहीं सुभजीत चक्रवर्ती और प्रियांशु दत्ता का फैंडम भी तगड़ा है. अपनी सोलफुल और एनर्जेटिक परफॉर्मेंस से उन्होंने जज और जनता को इंप्रेस किया हुआ है. इनके फैंस का मानना है तीनों में भले ही कोई भी जीते ट्रॉफी तो बंगाल ही आएगी. पश्चिम बंगाल से इंडियन आइडल में हर साल कई सिंगर्स अपनी किस्मत आजमाने आते हैं. वहां के टैलेंट को सुनकर हर बार जज हैरान हो जाते हैं.
सोशल मीडिया पर चल रहे कई ट्रेंड्स में स्नेहा शंकर और मानसी घोष लीड करती दिख रही हैं. दोनों में टफ कॉम्पिटिशन देखने को मिल रहा है. हालांकि फाइनल नतीजा क्या होगा, इस सीजन किसकी किस्मत चमकेगी, जल्द मालूम पडे़गा.