scorecardresearch
 

इंडियन आइडल कंटेस्टेंट की बदली किस्मत, फिनाले से पहले मिली बॉलीवुड फिल्म, फैंस बोले- मिल गया विनर

इंडियन आइडल का प्रोमो सामने आया है जिसमें ऋषि सिंह की आवाज का जादू सुनने के बाद फिल्ममेकर अब्बास मस्तान ने उन्हें अपनी फिल्म में साइन कर लिया है. शो में ऋषि सिंह ने फिल्म रेस का एवरग्रीन हिट गाना पहली नजर... गाया. बस फिर क्या था, अब्बास-मस्तान ने ऋषि सिंह को अपनी फिल्म के लिए साइन कर लिया.

Advertisement
X
ऋषि सिंह
ऋषि सिंह

बहुत मजे... इंडियन आइडल कंटेस्टेंट की गायिकी सुनने के बाद आप भी यही कहेंगे. वो सिंगर जिसकी सिंगिंग ने बड़े बड़े सेलेब्स को उनका मुरीद बना दिया है. अब उसकी किस्मत बदलने वाली है. यहां बात हो रही है इंडियन आइडल 13 के मोस्ट ट्रेंडिंग सिंगर ऋषि सिंह की. 

Advertisement

ऋषि की शानदार सिंगिंग
इंडियन आइडल का नया प्रोमो सामने आया है जिसमें ऋषि सिंह की आवाज का जादू सुनने के बाद फिल्ममेकर अब्बास मस्तान ने उन्हें अपनी फिल्म में साइन कर लिया है. शो में ऋषि सिंह ने फिल्म रेस का एवरग्रीन हिट गाना पहली नजर... गाया. बस फिर क्या था, अब्बास-मस्तान ने ऋषि सिंह को अपनी फिल्म के लिए साइन कर लिया. वाकई में ऋषि की इस धमाकेदार परफॉर्मेंस ने समां ही बांध दिया. प्रोमो में दिखाया गया है जैसे ही ऋषि गाना शुरू करते हैं हिमेश रेशमिया हूटिंग करने लगते हैं. विशाल डडलानी उन्हें चियरअप करते हैं. वहां मौजूद बाकी कंटेस्टेंट्स झूमते दिखते हैं.

ऋषि को मिला बड़ा मौका
अब्बास मस्तान, ऋषि सिंह की जादुई सिंगिंग को काफी एंजॉय करते हैं. फिर फिल्ममेकर स्टेज पर आते हैं और कहते हैं- हम लोग एक पिक्चर के लिए इन्हें साइन करते हैं. ऋषि सिंह को ये बड़ा ऑफर देकर वे सिंगर को गले से लगा लेते हैं. ये प्रोमो वीडियो देखने के बाद फैंस ऋषि के लिए काफी खुश हो रहे हैं. वे ऋषि को इंडियन आइ़डल सीजन 13 का विनर बता रहे हैं. ऋषि की धमाकेदार परफॉर्मेंस का हर वीक फैंस को इंतजार रहता है. इंडियन आइडल का अब्बास मस्तान स्पेशल एपिसोड इस वीकेंड दिखाया जाएगा. इस वीकेंड नए साल के मौके पर शो की सक्सेस पार्टी भी रखी गई है. जहां म्यूजिक जगत के नामी सितारे आकर शो को ग्रेस करेंगे.

Advertisement

ऋषि की बात करें तो वे इंडियन आइडल 13 के सबसे मजबूत सिंगर हैं. श्रीराम की जन्मभूमि अयोध्या से आने वाले ऋषि सिंह सोशल मीडिया पर ट्रेंड करते हैं. उनके ऑडिशन राउंड का वीडियो जब सामने आया, तो खूब वायरल हुआ था. विराट कोहली भी ऋषि सिंह की गायिकी के कायल हुए. उन्होंने पर्सनल मैसेज कर ऋषि सिंह की तारीफ की और उन्हें इंस्टा पर फॉलो करना शुरू किया. ऋषि की जैसी गायिकी है उनका बॉलीवुड में करियर अभी से सेट नजर आता है. 

हमें तो ऋषि की गायिकी पर नाज है और आपको?

 

Advertisement
Advertisement