शो इंडियन आइडल से संगीत की दुनिया में कदम रखने वाले मियांग चैंग इन दिनों नॉर्थ ईस्ट की पहाड़ियों में अपने एक्टर दोस्त रजत बरमेचा संग वक्त गुजार रहे हैं. बता दें मियांग वहां पिछले 40 दिनों से रह रहे हैं. वहां के लोकल लोगों से मिलकर उनके साथ म्यूजिक सेशन कर रहे हैं.
पहाड़ों में पाई है आत्मिक शांति
चैंग आजतक से खास बातचीत पर बताते हैं, 'मैंने सोचा यही सही वक्त है, लॉकडाउन में वैसे भी कोई खास काम तो कर नहीं रहे हैं. तो फिर क्यों न इस वक्त को भरपूर जी लिया जाए फिर वापस दुनियादारी में लौटना तो है ही. चैंग आगे बताते हैं, आप यकीन नहीं करेंगी, हमने यहां चालीस दिन गुजार लिए और अब तक बोरियत नहीं आई. रोजाना अलग-अलग कस्बों में हम ट्रैकिंग कर पहुंचते हैं और उनका हाल-चाल पूछते हैं, कुछ वक्त गुजारते हैं और आगे बढ़ जाते हैं. यहां के लोग इतने प्यारे हैं कि खुद से खाना बनाकर हमें परोसते हैं और कईयों ने तो हमें फ्री में रहने का ऑफर दिया है. पहाड़ों के बीच आकर एहसास हुआ कि जिंदगी कितनी सरल है, हम बिना वजह से इसे स्पेशल बनाने की होड़ में लगे हुए हैं. मैंने यहां आत्मिक शांति पाई है और अब मुझे कुछ भी चीजें परेशान नहीं करती हैं.'
तब कंटेस्टेंट ग्लैमर वर्ल्ड से नहीं आते थे
चैंग से जब इंडियन आइडल विवाद के बारे में हमने पूछा तो वे कहते हैं, 'मैं एक लंबे समय से इंडियन आइडल या टीम से संपर्क में नहीं हूं. तो मुझे किसी भी विवाद का आइडिया नहीं है. मैं पांचवे सीजन में था और उसके बाद जब उनकी दस साल की सालगिरह हुई थी, तब शामिल हुआ था. शो फॉलो भी नहीं कर रहा, तो उनके तरीके से बिलकुल भी वाकिफ नहीं हूं.
अब तो काफी कुछ बदलाव देखने को मिला है. मैंने जहां तक सुना है कि आज के कंटेस्टेंट बहुत ही दमदार हैं. पहले तीन सीजन में तो यही था कि आपको हर जगह से सिंगर्स मिल रहे हैं तो वैरायटी थी. मतलब वहां आपको एक परफेक्ट ट्रेंड सिंगर भी मिल सकता था और मेरे जैसा अनट्रेंड जिसका कोई म्यूजिकल बैकग्राउंड न हो वैसे भी लोग शामिल हो सकते थे. मैंने जो अबतक समझा है आज के कंटेस्टेंट बहुत ट्रेंड हैं.
रियेलिटी शोज का तो हर किसी को पता है कि थोड़ा सा ड्रामा तो चलता ही है. हमारे समय में बहुत ही सिंपल था क्योंकि हममें से कोई भी ग्लैमर वर्ल्ड से नहीं था. सोशल मीडिया जैसा एक्स्पोजर भी नहीं था. उस दौर में तो बहुत ही मासुमियत और सफाई संग काम किया जाता था.'
चैंग के वर्कफ्रंट की बात करें, तो वे जल्द ही वे लारा दत्ता और प्रतीक बब्बर संग वेब सीरीज में नजर आने वाले हैं.