scorecardresearch
 

इंडियन आइडल कंट्रोवर्सी पर बोले एक्स कंटेस्टेंट मियांग चैंग, इतना ड्रामा तो चलता है...

इंडियन आइडल के पांचवे सीजन में प्रतिभागी रहे मियांग चैंग इन दिनों नॉर्थ ईस्ट की वादियों में अपना वक्त गुजार रहे हैं. मियांग इंडियन आइडल विवाद पर अपनी राय रखते हुए कहते हैं कि आज के रियलिटी शोज में थोड़ा ड्रामा तो चलता है. इसके साथ ही वे अपना ट्रैवलिंग एक्स्पीरियंस भी हमसे शेयर कर रहे हैं.

Advertisement
X
Meiyang Chang
Meiyang Chang

शो इंडियन आइडल से संगीत की दुनिया में कदम रखने वाले मियांग चैंग इन दिनों नॉर्थ ईस्ट की पहाड़ियों में अपने एक्टर दोस्त रजत बरमेचा संग वक्त गुजार रहे हैं. बता दें मियांग वहां पिछले 40 दिनों से रह रहे हैं. वहां के लोकल लोगों से मिलकर उनके साथ म्यूजिक सेशन कर रहे हैं.

Advertisement

पहाड़ों में पाई है आत्मिक शांति  

चैंग आजतक से खास बातचीत पर बताते हैं, 'मैंने सोचा यही सही वक्त है, लॉकडाउन में वैसे भी कोई खास काम तो कर नहीं रहे हैं. तो फिर क्यों न इस वक्त को भरपूर जी लिया जाए फिर वापस दुनियादारी में लौटना तो है ही. चैंग आगे बताते हैं, आप यकीन नहीं करेंगी, हमने यहां चालीस दिन गुजार लिए और अब तक बोरियत नहीं आई. रोजाना अलग-अलग कस्बों में हम ट्रैकिंग कर पहुंचते हैं और उनका हाल-चाल पूछते हैं, कुछ वक्त गुजारते हैं और आगे बढ़ जाते हैं. यहां के लोग इतने प्यारे हैं कि खुद से खाना बनाकर हमें परोसते हैं और कईयों ने तो हमें फ्री में रहने का ऑफर दिया है. पहाड़ों के बीच आकर एहसास हुआ कि जिंदगी कितनी सरल है, हम बिना वजह से इसे स्पेशल बनाने की होड़ में लगे हुए हैं. मैंने यहां आत्मिक शांति पाई है और अब मुझे कुछ भी चीजें परेशान नहीं करती हैं.'

Advertisement

 

 

 

तब कंटेस्टेंट ग्लैमर वर्ल्ड से नहीं आते थे

चैंग से जब इंडियन आइडल विवाद के बारे में हमने पूछा तो वे कहते हैं, 'मैं एक लंबे समय से इंडियन आइडल या टीम से संपर्क में नहीं हूं. तो मुझे किसी भी विवाद का आइडिया नहीं है. मैं पांचवे सीजन में था और उसके बाद जब उनकी दस साल की सालगिरह हुई थी, तब शामिल हुआ था. शो फॉलो भी नहीं कर रहा, तो उनके तरीके से बिलकुल भी वाकिफ नहीं हूं.

अब तो काफी कुछ बदलाव देखने को मिला है. मैंने जहां तक सुना है कि आज के कंटेस्टेंट बहुत ही दमदार हैं. पहले तीन सीजन में तो यही था कि आपको हर जगह से सिंगर्स मिल रहे हैं तो वैरायटी थी. मतलब वहां आपको एक परफेक्ट ट्रेंड सिंगर भी मिल सकता था और मेरे जैसा अनट्रेंड जिसका कोई म्यूजिकल बैकग्राउंड न हो वैसे भी लोग शामिल हो सकते थे. मैंने जो अबतक समझा है आज के कंटेस्टेंट बहुत ट्रेंड हैं.

रियेलिटी शोज का तो हर किसी को पता है कि थोड़ा सा ड्रामा तो चलता ही है. हमारे समय में बहुत ही सिंपल था क्योंकि हममें से कोई भी ग्लैमर वर्ल्ड से नहीं था. सोशल मीडिया जैसा एक्स्पोजर भी नहीं था. उस दौर में तो बहुत ही मासुमियत और सफाई संग काम किया जाता था.'
चैंग के वर्कफ्रंट की बात करें, तो वे जल्द ही वे लारा दत्ता और प्रतीक बब्बर संग वेब सीरीज में नजर आने वाले हैं. 

Advertisement


 


 

Advertisement
Advertisement