scorecardresearch
 

को-कंटेस्टेंट संग जुड़ा था नाम, अब बनीं BF की दुल्हनिया, जानें कौन हैं इंडियन आइडल फेम Sayli Kamble?

सायली कांबले ने अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड धवल संग शादी रचा ली है. सिंगर की शादी की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं. इस खास मौके पर जानते हैं सायली की स्वीट लव और पर्सनल लाइफ के बारे में...

Advertisement
X
सायली कांबले
सायली कांबले
स्टोरी हाइलाइट्स
  • सायली ने रचाई शादी
  • इंडियन आइडल से सायली को मिला फेम

इंडियन आइडल 12 फेम सायली कांबले इन दिनों सुर्खियों में हैं और इसकी वजह भी बहुत खास है. सायली ने अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड धवल संग शादी रचा ली है. सायली और धवल ने 24 अप्रैल को महाराष्ट्रीयन रीति-रिवाजों से शादी की. दोनों की शादी की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं. फैंस कपल को अपना ढेर सारा प्यार और दुआएं दे रहे हैं.

Advertisement

को-कंटेस्टेंट संग जुड़ा था सायली का नाम 

शादी की सभी फोटोज में सायली सुपर हैप्पी नजर आ रही हैं. लेकिन क्या आप ये जानते हैं कि सायली का नाम इंडियन आइडल शो में उनके को-कंटेस्टेंट और दोस्त निहाल संग भी जोड़ा जा चुका है. निहाल संग अपने लिंक अप की खबरों के बीच ही सायली ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपने रियल लाइफ पार्टनर संग रोमांटिक फोटो शेयर करके सभी अफवाहों पर विराम लगाया था.

महाराष्ट्रीयन दुल्हन बनीं इंडियन आइडल 12 फेम सिंगर Sayli Kamble, BF धवल से रचाई शादी 

धवल में मिला सायली को प्यार

इसके बाद सायली ने साल 2021 में धवल संग सगाई करके अपने रिश्ते को ऑफिशियल कर दिया था. रिपोर्ट्स की मानें तो धवल संग सगाई से पहले सायली ने उन्हें 3 साल तक डेट किया है. सायली और धवल एक दूसरे संग काफी रोमांटिक केमिस्ट्री शेयर करते हैं. 

Advertisement

इंडियन आइडल से मिली सिंगर को पहचान
 
सायली के करियर की बात करें तो उन्होंने अपना सिंगिंग करियर सिंगिंग रियलिटी शो अमूल वॉयस ऑफ इंडिया- मम्मी के सुपरस्टार 2009 से किया था. वे मराठी सिंगिंग रियलिटी शो में भी पार्टिसिपेट कर चुकी हैं. इसके बाद साल 2020 में सायली ने टीवी के सबसे बड़े सिंगिंग रियलिटी शो इंडियन आइडल 12 में हिस्सा लिया था. इस शो से ही सायली को फेम मिला है. 

बॉलीवुड डेब्यू करेंगी Sachin Tendulkar की बेटी सारा? ग्लैमर वर्ल्ड में बनाना चाहती हैं करियर! 

उन्होंने अपने ऑडिशन राउंड में ही अपनी शानदार परफॉर्मेंस से सभी जजेस को दीवाना बना दिया था. सायली बचपन से ही म्यूजिक की ट्रेनिंग ले रही हैं और वो एक ट्रेंड क्लासिकल सिंगर भी हैं. 

सायली की सोशल मीडिया पर भी तगड़ी फैन फॉलोइंग है. उनके हर पोस्ट सामने आते ही वायरल हो जाते हैं. अब सायली की शादी की तस्वीरें इंटरनेट पर धूम मचा रही हैं. 

Advertisement
Advertisement