सिंगिंग रियलिटी शो इंडियन आइडल अक्सर विवादों में रहता है. कई दफा शो के फॉर्मेट, रियलिटी पर सवाल उठे हैं. शो में कंटेस्टेंट्स की इमोशनल जर्नी को कभी फिक्सड तो कभी टीआरपी पाने की स्ट्रैटिजी कहा गया. इंडियन आइडल के मंच पर आखिर ऐसा क्यों होता है, इसका जवाब अब रियलिटी शो के जज हिमेश रेशमिया ने दिया है. ये बात अलग है इस दौरान हिमेश रेशमिया को काफी गुस्सा भी आया.
क्यों भड़के हिमेश रेशमिया?
अपकमिंग वीकेंड में इंडियन आइडल में न्यू ईयर सेलिब्रेशन होगा. इस पार्टी में ढेर सारी मस्ती और धमाल होगा. कई जाने माने सिंगर्स शो में पहुंचेंगे और कंटेस्टेंट्स को टफ कॉम्पिटिशन देंगे. शो का एक सेगमेंट है जहां पर आरजे मलिष्का जजेस से सवाल पूछती हैं. मलिष्का के एक सवाल पर हिमेश आहत और एग्रेसिव हो जाते हैं. मलिष्का कहती हैं- आप शो में कंटेस्टेंट्स की इमोशनल स्टोरी क्यों दिखाते हो? जबकि ये सिंगिंग शो है.
जवाब में हिमेश कहते हैं- आप अपने जॉब का इंटरव्यू देने जाते हैं, बताते हैं मेरा नाम ये है, मैं यहां रहता हूं, ये करता हूं. ये मेरा बायोडेटा है. क्यों देते हो? जॉब देने वाला तक ये सब मांगता है. तो क्या ऑडियंस को इतना हक नहीं कि वो टीवी ऑन करे तो कंटेस्टेंट का बैकग्राउंड उन्हें पता चले. तो इमोशन और सिपेंथी इंसान के अंदर से निकाल दो, तुम पत्थर बन जाओ.
ये सब बोलते हुए हिमेश रेशमिया काफी गुस्सा हो जाते हैं. वे गुस्से में चिल्लाते नजर आए. इस प्रोमो के बाद फैंस एपिसोड देखने के लिए एक्साइटेड हो गए हैं. हमेशा कूल रहने वाले हिमेश रेशमिया का ऐसा रिएक्शन लोगों को कम ही देखने को मिलता है. तो समझ जाइए इंडियन आइडल की न्यू ईयर पार्टी का जब प्रोमो इतना दमदार है तो शो कितना मजेदार होगा.
टीआरपी में छाया इंडियन आइडल
बीते वीकेंड शहनाज गिल और फिल्म सर्कस की टीम ने शो में चार चांद लगाए. शो में ढेर सारी मस्ती और धमाल हुआ. इंडियन आइडल 13 पहले दिन से चर्चा में बना हुआ है. शो में एक से बढ़कर एक धुरंधर सिंगर्स हैं, जो अपनी शानदार परफॉर्मेंस की वजह से शो में ट्रोल हो रहे हैं. इंडियन आइडल को टॉप 10 कंटेस्टेंट्स मिल चुके हैं. फिनाले से पहले सभी सिंगर्स सोशल मीडिया पर तारीफ पा रहे हैं. देखना होगा इंडियन आइडल का 13वां सीजन कौन जीतता है.