scorecardresearch
 

घमंड ने बर्बाद किया था जिस सिंगर का करियर, Indian Idol 13 जीतने से चूका, वापस मिलेगा खोया हुआ स्टारडम?

विनीत सिंह के एविक्शन ने सेट पर मौजूद जजेस और कंटेस्टेंट्स को हैरान किया. इधर फैंस भी निराश हैं. अपनी शानदार गायिकी से विनीत ने शो में कईयों के दिल जीते. फैंस को उम्मीद थी विनीत शो में आगे तक जाएंगे. इंडियन आइडल के मंच ने विनीत को लोगों के बीच फिर से जिंदा किया. उनका खुद पर कॉन्फिडेंस लौटा.

Advertisement
X
विनीत सिंह
विनीत सिंह

एक सितारा जो चमका फिर औंधे मुंह गिरा...गिरकर उठा और संभलने की कोशिश में फिर से उसने जीरो से शुरुआत की. सवाल ये है दोबारा करियर संवारने निकले इस शख्स को क्या कामयाबी हासिल हुई? यहां बात हो रही है इंडियन आइडल सीजन 13 के कंटेस्टेंट रहे विनीत सिंह की. बीते वीकेंड विनीत सिंह सिंगिंग रियलिटी शो से बाहर हो चुके हैं. वे शो की ट्रॉफी अपने नाम करने से चूके. टॉप 8 में जगह नहीं बना पाए.

Advertisement

इंडियन आइडल से बाहर हुए विनीत

विनीत के एविक्शन ने सेट पर मौजूद जजेस और कंटेस्टेंट्स को हैरान किया. इधर फैंस भी निराश हैं. अपनी शानदार गायिकी से विनीत ने शो में कईयों के दिल जीते. फैंस को उम्मीद थी विनीत शो में आगे तक जाएंगे. लेकिन ऐसा नहीं हुआ. मालूम हो, करियर में स्ट्रगल कर रहे विनीत बुरी तरह हताश हो चुके थे. इसलिए उन्होंने खोए हुए स्टारडम को वापस पाने के लिए इंडियन आइडल के मंच का सहारा लिया. विनीत के इस फैसले की सबने तारीफ की. वैसे भी एक शख्स जो स्टार रहा हो उसके लिए फिर से किसी शो का कंटेस्टेंट बनना आम बात नहीं है.

विनीत सिंह की बदलेगी किस्मत?
विनीत सिंह की इंडियन आइडल जर्नी को लोगों ने खूब सपोर्ट किया. शो के दौरान उनके पिता का निधन भी हो गया था. पर विनीत ने हिम्मत बांधे रखी और आगे बढ़ते गए. जजेस ने हमेशा विनीत को सपोर्ट किया. गोविंदा ने विनीत की शानदार गायिकी को सुनकर उन्हें अपनी फिल्म में काम करने का मौका दिया. इंडियन आइडल के मंच ने विनीत को लोगों के बीच फिर से जिंदा किया. उनका खुद पर कॉन्फिडेंस लौटा. चाहे सिंगर ट्रॉफी जीतने से चूके मगर उन्होंने लोगों के दिल जरूर जीते. विनीत ने म्यूजिक वर्ल्ड में आगाज कर दिया है कि वो लौट आए हैं. अब उन्हें कितने ऑफर मिलते हैं, उनका सिंगिंग करियर बूस्ट करने में इंडियन आइडल के मंच का कितना योगदान होता है, ये तो वक्त ही बताएगा. 

Advertisement

कैसे विनीत ने खुद किया था करियर बर्बाद?

विनीत सिंह देश के टॉप सिंगर्स में जाने जाते हैं. उनके सिंगिंग करियर को पंख दिए थे सारेगामापा सिंगिंग सुपरस्टार के मंच ने. 2005 में विनीत ने सारेगामापा में पार्टिसिपेट किया था. वे शो के रनरअप रहे थे. पर उन्हें पॉपुलैरिटी विनर से ज्यादा मिली. इस शो ने विनीत की किस्मत बदल दी थी. विनीत के सिर पर उनके गुरु हिमेश रेशमिया का हाथ था. हिमेश का सपोर्ट लेकर विनीत करियर में आगे बढ़ते हए. उन्होंने कई लाइव शोज और फिल्मों  में गाने गाए.

बॉलीवुड गलियारों में विनीत की आवाज गूंजने लगी थी. पर सिंगर स्टारडम को संभाल नहीं पाए. उन्हें अपनी सफलता पर घमंड हो गया था. वे खुद को शाहरुख खान समझने लगे थे. बस इसी के बाद उनका डाउनफाल शुरू हुआ. हालत ऐसी हुई कि वे ग्लैमर वर्ल्ड से गायब हो गए. काम मिलना बंद हो गया. मुंबई का घर बेचकर लखनऊ जाना पड़ा. पर मां का सपोर्ट था कि उन्होंने सिंगिंग जर्नी को खत्म नहीं किया और इंडियन आइडल 13 के मंच से कमबैक करने का फैसला किया.

हम यही उम्मीद करेंगे विनीत को करियर में सुपर सक्सेस मिले.


 

Advertisement
Advertisement