इंडियन आइडल 12 में फेक कंटेंट देने की हदों को मानो पार ही कर दिया है. सोशल मीडिया ट्रोलिंग से ना ही मेकर्स को और ना ही चैनल को कोई फर्क पड़ता दिख रहा है. शो में अब भी टीआरपी के लिए पवनदीप राजन और अरुणिता कांजीलाल का फेक लव एंगल दिखाया जा रहा है.
पवनदीप-अरुणिता का फेक रोमांस
अपकमिंग एपिसोड में भी दोनों के बीच एक रोमांटिक सेगमेंट को क्रिएट किया जाएगा. वैसे खास बात ये है कि खुद पवनदीप और अरुणिता ये सब ड्रामा करने के बिल्कुल इच्छुक नहीं लग रहे थे. उनके एक्सप्रेशन ऐसे थे कि मानो ये ड्रामा उनसे क्यों करवाया जा रहा है. अपकमिंग वीकेंड एपिसोड में रीना रॉय मेहमान बनेंगी. शो का नया प्रोमो सामने आया है जिसमें अरुणिता पवनदीप को खीर खिलाती नजर आईं.
करण जौहर होस्ट करेंगे Bigg Boss OTT, सलमान खान से अलग होगा स्टाइल
पवनदीप से होस्ट आदित्य नारायण पूछते हैं कि उन्हें क्या पसंद हैं? जवाब में पवनदीप खीर बोलते हैं. इसके बाद सेट पर खीर आती है. रीना रॉय फरमाइश करती हैं कि पवनदीप को ये खीर अरुणिता खिलाएं. सिंगर स्टेज पर आती हैं फिर रीना रॉय अरुणिता को एक लव डायलॉग बोलने को कहती हैं. ऐसा कहते हुए अरुणिता भी शरमा जाती हैं. आदित्य नारायण दोनों को अरुदीप कहकर बुलाते हैं. कहते हैं कि उनका हैशटैग चल रहा है इंटरनेट पर.
राज कुंद्रा जेल में, शमिता का बहन शिल्पा शेट्टी को सपोर्ट, कहा- ये वक्त भी गुजर जाएगा
सोशल मीडिया पर ये फेक ड्रामेबाजी खास पसंद नहीं की जा रही है. एक यूजर ने लिखा- ये क्या बकवास है. दो कंटेस्टेंट्स को ऐसे शर्मिंदा किया जाता है? हमें पवनदीप की परफॉर्मेंस का प्रोमो चाहिए ये सब नहीं. यूजर्स का कहना है कि भगवान के लिए शर्म करें और ये सब बंद करें. ज्यादातर यूजर की शिकायत है कि चैनल ने पवनदीप के गाने का प्रोमो ना शेयर कर फेक लव स्टोरी का प्रोमो दिया. इससे फैंस भड़के हुए हैं. वैसे ये पहली बार नहीं है जब मेकर्स को ट्रोल किया गया हो. शो की बात करें तो जल्द इंडियन आइडल का फिनाले होने वाला है. फैंस को इंतजार है कि कौन कंटेस्टेंट विनर की ट्रॉफी उठाएगा.