scorecardresearch
 

एथलीट दुती चंद दिखाएंगी डांस का हुनर, झलक दिखला 10 में होगी एंट्री

दुती चंद अब तक देश से लेकर विदेशों तक में अपना परचम लहरा चुकी हैं. उन्होंने खुद को मिलने वाली हर चुनौती को स्वीकार किया है. ऐसे में उन्हें झलक दिखला जा सीजन 10 में देखना दिलचस्प होगा. दुती चंद की कोरियोग्राफर रवीना होंगी. रवीना के साथ इस शो में दुती छा जाने को तैयार हैं.

Advertisement
X
दुती चंद
दुती चंद

पॉपुलर रियलिटी शो झलक दिखला जा का सीजन 10 टीवी पर धूम मचा रहा है. इस शो में टेलीविजन इंडस्ट्री के कई जाने-माने सितारे डांस का जलवा बिखेर रहे हैं. अब खबर है कि इस शो की पॉपुलैरिटी को चार चांद लगाने भारतीय एथलीट दुती चंद आ रही है. बताया जा रहा है कि दुती झलक दिखला जा 10 का हिस्सा बनेंगी.

Advertisement

झलक में नजर आएंगी दुती

दुती चंद अब तक देश से लेकर विदेशों तक में अपना परचम लहरा चुकी हैं. उन्होंने खुद को मिलने वाली हर चुनौती को स्वीकार किया है. ऐसे में उन्हें झलक दिखला जा सीजन 10 में देखना दिलचस्प होगा. दुती चंद की कोरियोग्राफर रवीना होंगी. रवीना के साथ इस शो में दुती छा जाने को तैयार हैं.

झलक दिखला जा 10 का हिस्सा बनने पर दुती चंद काफी उत्साहित हैं. इस बारे में उन्होंने बात करते हुए कहा कि मैंने कभी भी खुद को अलग-अलग डांस फॉर्म में परफॉर्म करने और ऐसे शानदार कलाकारों के साथ कम्पटीशन में हिस्सा लेने की कल्पना नहीं की थी. एक खिलाड़ी के रूप में मुझे नई चुनौतियों का सामना करना पसंद है. मुझे लाइव दर्शकों के सामने परफॉर्म करने की आदत है, लेकिन ये मेरे लिए पूरी तरह से नया अनुभव होने वाला है.

Advertisement

शो का हिस्सा बनने पर हैं खुश

दुती चंद ने इसके आगे कहा कि किसी भी नई कला को सीखना आसान नहीं है. लेकिन वह अपनी कोरियोग्राफर की मदद से इसे भी एक चुनौती के रूप में लेंगी और अपनी क्षमता के अनुसार बेस्ट परफॉरमेंस देने की कोशिश करेंगी. ऐसा करने के लिए दुती बेहद उत्साहित भी हैं. उन्होंने अपनी बात खत्म करते हुए कहा, 'मुझे उम्मीद है कि मेरे फैंस और दर्शक इस नई जर्नी में मेरा साथ देंगे.'

झलक दिखला जा 10 में इस बार टीवी की जानी मानी हस्तियों ने हिस्सा लिया है. शो में शिल्पा शिंदे, धीरज धूपर, रुबीना दिलैक, नीति टेलर, गश्मीर महाजनी, अली असगर, निया शर्मा और फैसल शेख अपने डांसिंग टैलेंट का जलवा दिखा रहे हैं. शो को जज करण जौहर, नोरा फतेही और माधुरी दीक्षित कर रहे हैं. इसके होस्ट मनीष पॉल हैं.

 

Advertisement
Advertisement