टीवी शो इंडियाज गॉट टैलेंट का 9वां सीजन चल रहा है. शो को काफी पसंद किया जाता है. इस शो में देश के कोने-कोने से ऐसे कंटेस्टेंट्स आते हैं जो अपने हुनर से सभी को सकप्राइज कर देते हैं. कई बार तो ऐसा भी हुआ है कि कंटेस्टेंट्स का टैलेंट देख जजेस अपना आपा खो जाते हैं और इमोशनल ब्रेकडाउन हो जाता है. ऐसा ही हाल ही में देखने को मिलने वाला है. सोनी ने एक नया प्रोमो शेयर किया है जिसमें कंटेस्टेंट का हुनर किरण खेर और शिल्पा शेट्टी बर्दाश्त नहीं कर पाईं. उन्होंने कंटेस्टेंट से एक्ट को बीच में ही रोक देने की गुजारिश की.
खतरनाक एक्ट देख जजेस डरे
सोनी ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि किर तरह से एक कंटेस्टेंट अपने एक्ट से जजेस को डराता नजर आ रहा है. वो काफी एग्रेसिव नजर आ रहा है. कभी वो पंखे के अंदर अपनी जीभ डाल दे रहा तो कभी वे अपने मुंह पर हथौड़े से वार कर रहा है. उसने हाथ में अपने एक ड्रिलिंग मशीन भी ले रखी है और वो इससे अपने शरीर को ही नुक्सान पहुंचाने की कोशिश करता नजर आ रहा है.
वीडियो देखकर जजेस का बुरा हाल हो रखा है. वे पूरी तरह से असहज महसूस कर रहे हैं. किरण खेर तो वीडियो के बीच में ही वहां से उठ कर आगे बढ़ने लग जाती हैं. वहीं शिल्पा शेट्टी से भी ये एक्ट देखा नहीं जाता और वे कंटेस्टेंट से गुजारिश करती हैं कि वे अपना ये जानलेवा एक्ट बंद कर दें. fकिरण खेर तो सीट से उठकर जाने लगीं.
शख्स का नाम क्रांति है और वो वाकई में एक क्रांति करने के मूड में ही नजर आ रहा है. उसका एक्ट देखकर बादशाह भी अपना माथा पीटते नजर आ रहे हैं.
रिवीलिंग टॉप में Poonam Pandey, कैमरे के सामने की ऐसी हरकत, यूजर बोले- संस्कार नहीं है
किरण खेर का फनी वीडियो आया सामने
वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा है कि- ''क्रांति ने पेश किया एक ऐसा एक्ट, जिसे देखकर हम सबका अपनी आंखों पर से विश्वास उठ गया. देखिए हमारे गजब देश के ऐसे ही कई सारे अजब टैलेंट्स. इंडिया गॉट टैलेंट सीजन 9 ऑन एयर हो रहा है 15 जनवरी, 2022 से रात 8 बजे सिर्फ सोनी पर.'' शो की शूटिंग चल रही है. हाल ही में किरण खेर का भी शूटिंग के दौरान का एक वीडियो सामने आया है जिसमें वे बादशाह और मनोज मुंतशिर की तारीफ करती नजर आ रही हैं.