scorecardresearch
 

India's Got Talent के मंच पर कंटेस्टेंट्स ने बनाया World Record, देखकर दंग रह गईं Shilpa-Madhuri

शो का प्रोमो वीड‍ियो सामने आया है जिसमें स्टेज पर दो कंटेस्टेंट्स बैड सालसा डांस फॉर्म करते दिखाई दे रहे हैं. दोनों ने ट्रेड‍िशनल आउटफ‍िट में ऐसा बैड सालसा पेश किया है कि सभी अपनी सीट पर खड़े होने को मजबूर हो गए.

Advertisement
X
माधुरी दीक्ष‍ित-श‍िल्पा शेट्टी
माधुरी दीक्ष‍ित-श‍िल्पा शेट्टी
स्टोरी हाइलाइट्स
  • India's Got Talent में बना वर्ल्ड रिकॉर्ड
  • श‍िल्पा-माधुरी रह गईं हैरान

इंड‍ियाज गॉट टैलेंट (India's Got Talent) के मंच पर एक नया वर्ल्ड रिकॉर्ड बनने जा रहा है जिसकी गवाह पूरी दुन‍िया बनेगी. सालसा डांस फॉर्म में दो कंटेस्टेंट्स ने ऐसी फ्रीक्वेंसी से डांस परफॉर्म किया कि उन्होंने एक सेट रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया. उनका ये डांस देख शो के जजेज और गेस्ट जजेज दंग रह गए. 

Advertisement

शो का प्रोमो वीड‍ियो सामने आया है जिसमें स्टेज पर दो कंटेस्टेंट्स बैड सालसा डांस फॉर्म करते दिखाई दे रहे हैं. दोनों ने ट्रेड‍िशनल आउटफ‍िट में ऐसा बैड सालसा पेश किया है कि सभी अपनी सीट पर खड़े होने को मजबूर हो गए. मनोज मुंतश‍िर कहते रहे '125 का रिकॉर्ड है....' उनकी बात पूरी नहीं हुई थी कि एक डांस पार्टनर ने अपने दूसरे डांस पार्टनर को 125 से अध‍िक बार लगातार गोल-गोल घूमाते हुए यह बैड सालसा रिकॉर्ड तोड़ दिया. उन्होंने इंड‍ियाज गॉट टैलेंट के मंच पर नया रिकॉर्ड बना लिया.

ब्रेस्ट में हो गई थी गोल्फ बॉल जितनी बड़ी गांठ, ब्लैक बिकिनी में सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर ने दिखाया दाग

यह रोमांचक और जबरदस्त पेशकश देख सभी देखते ही रह गए. श‍िल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) फुल जोश से भर गईं. वे खुशी से कहती हैं- इंड‍ियाज गॉट टैलेंट में यह रिकॉर्ड बन गया है. वहीं माधुरी दीक्ष‍ित (Madhuri Dixit) के हाथ ताल‍ियां बजाते नहीं थकते तो दूसरी तरफ संजय कपूर (Sanjay Kapoor) की सीट‍ियां नहीं रुकतीं. शो का हॉल कंटेस्टेंट्स के प्रति सम्मान से भर उठा. 

Advertisement

Russia Ukraine War: 'नौकरी-पैसा सब छोड़कर लोग जा रहे' यूक्रेन में डाक्यूमेंट्री बनाने वाले हॉलीवुड एक्टर Sean Penn का छलका दर्द

जब जादूगर ने श‍िल्पा को बनाया बौना 

अब तक इंड‍ियाज गॉट टैलेंट में कई एक से बढ़कर एक कंटेस्टेंट्स आ चुके हैं. किसी ने अपने गाने से तो किसी ने अपनी जादूगरी से जजेज का दिल जीता है. पिछली बार एक जादूगर ने 5 फीट 7 इंच लंबी श‍िल्पा शेट्टी को 1 इंच का बना दिया था. जादूगर के इस मैज‍िक ने एक्ट्रेस समेत सभी को हैरान कर दिया था. आगे आने वाले एप‍िसोड्स में ऐसे और भी कई कारनामें देखने को मिलेंगे.

  

Advertisement
Advertisement