scorecardresearch
 

चीखती रही लड़की पर नहीं माना जादूगर, कटर से शरीर के किए दो टुकड़े, डर के मारे चिल्लाईं Shilpa Shetty

इंडियाज गॉट टैलेंट में एक से बढ़कर एक टैलेंट देखने को मिल रहा है. शो में आए एक मैजिशियन की हैरअंगेज ट्रिक्स को देख जजेज के पसीने छूट गए. कैसे मैजिशियन ने एक लड़की को दो भागों में बांट दिया. ये कमाल देख आपकी भी आंखें फटी की फटी रह जाएंगी

Advertisement
X
किरण खेर-धर्मेंद्र-शिल्पा शेट्टी
किरण खेर-धर्मेंद्र-शिल्पा शेट्टी
स्टोरी हाइलाइट्स
  • जादूगर का जादू देख क्यों चौंकी शिल्पा?
  • ये जादू देख दातों तले उंगली दबा लेंगे

सोनी टीवी के रियलिटी शो इंडियाज गॉट टैलेंट को तो आप देखते ही होंगे. शो काफी मजेदार आता है. शो में वो पल काफी शॉकिंग होते हैं जब कोई जादू दिखाया जाता है. यकीन माने पूरे सेट पर सन्नाटा पसर जाता है. ऐसा ही नजारा बीते एक एपिसोड में देखने को मिला.

Advertisement

जब मैजिशियन बीएस रेड्डी ने अपना जादू दिखाना शुरू किया. उनकी मैजिक ट्रिक्स देखकर आप यही कहेंगे कि आखिर ये कैसे पॉसिबल है? जजेज समेत ऑडियंस को हैरत में डालने वाले मैजिशियन का करतब आपके छक्के छुड़ा देगा. उन्होंने शो में एक ऐसा मैजिक दिखाया जिसमें एक लड़की को दो टुकड़ों में काट दिया. हो गए ना आप भी हैरान?

कमजोर दिल वाले ना देखें ये मैजिक

मैजिशियन की ये ट्रिक देख कोई भी दांतों तले उंगली दबाने को मजबूर हो जाए. मैजिशियन ने एक लड़की पर इस मैजिक ट्रिक को दिखाया. ब्लैक ड्रेस में एक खूबसूरत लड़की पहले तो टेबल पर लेटी. फिर ऊपर से धारदार कटर आता है उसे लड़की की कमर पर रख उसकी बॉडी को दो हिस्सों में बांट दिया जाता है.

Lock Upp: आसान नहीं कंगना रनौत की 'जेल', दूसरे ही दिन फूट-फूटकर रोईं पहलवान Babita Phogat
 

Advertisement

इस दौरान लड़की चीखती है चिल्लाती है. वो टेबल से उठना चाहती है लेकिन उठ नहीं सकती. शरीर दो भागों में कटने के बाद लड़की बेहोश हो जाती है. जादूगर लड़की को होश में लाता है. दूसरी तरफ, धड़ से अलग पड़ा लोअर पार्ट है जहां लड़की के पैर डांस कर रहे हैं. ये सब देख जजेज चौंक जाते हैं. शिल्पा शेट्टी चीखने लगती हैं.

जब 8 महीने की प्रेग्नेंट एक्ट्रेस पर किया गया 16 बार चाकू से वार, दिल दहला देगी सच्ची घटना
 

बादशाह अपनी कुर्सी को मोड़ लेते हैं. किरण खेर साड़ी से मुंह छिपा लेती हैं. तो धर्मेंद्र शॉक्ड दिखते हैं. इसके बाद मैजिशियन अपने जादू से लड़की जोड़ देता है. लड़की पहले की तरह अपने शेप में आ जाती है. अगर आपने ये शॉकिंग  मैजिक ट्रिक नहीं देखी तो जरूर देखें. गारंटी है आपकी आंखें फटी की फटी रह जाएंगी.

 

Advertisement
Advertisement