scorecardresearch
 

जब द कपिल शर्मा शो पर दर्शक के रूप में गए थे India's Laughter Champion विनर रजत सूद

इंडियाज लाफ्टर चैंपियन के विजेता रजत सूद ने बताया कि वह कपिल के शो में बतौर ऑडियंस शिरकत कर चुके हैं. उन्होंने पिंकविला से बातचीत में कहा, 'वह स्टेज हर भारतीय कॉमेडियन के लिए बेंचमार्क है और सभी अपने को उस स्टेज पर देखना चाहते हैं. मेरे पास इससे जुड़ी कहानी भी है. मैं जनवरी में द कपिल शर्मा शो पर बतौर ऑडियंस गया था.'

Advertisement
X
रजत सूद
रजत सूद

शनिवार शाम टीवी के पॉपुलर कॉमेडी शो इंडियाज लाफ्टर चैंपियन (India's Laughter Champion) का अंत हो गया. इस शो के विनर रजत सूद बने. अपनी कॉमिक टाइमिंग के साथ-साथ कविताओं से रजत ने जनता और जजों का दिल जीता था. अब अपने नए इंटरव्यू में रजत सूद ने बताया है कि वह कपिल शर्मा के फैन हैं और उनके साथ 'द कपिल शर्मा शो' (The Kapil Sharma Show) में काम करना चाहते हैं.

Advertisement

कपिल के शो में की थी शिरकत

रजत सूद ने बताया कि वह कपिल के शो में बतौर ऑडियंस शिरकत कर चुके हैं. उन्होंने पिंकविला से बातचीत में कहा, 'वह स्टेज हर भारतीय कॉमेडियन के लिए बेंचमार्क है और सभी अपने को उस स्टेज पर देखना चाहते हैं. मेरे पास इससे जुड़ी कहानी भी है. मैं जनवरी में द कपिल शर्मा शो पर बतौर ऑडियंस गया था. मैंने उसे बहुत एन्जॉय किया था. एक आर्टिस्ट होने के तौर पर मैं स्टेज को देखकर लालची हो जाता हूं. शादियों में भी मैं स्टेज देखता हूं और मेरा मन करता है उसपर चढ़ जाऊं और दूल्हे-दुल्हन पर जोक मारुं.'

उन्होंने आगे बताया, 'मीका सिंह और सनी लियोनी गेस्ट के रूप में आए थे और मुझे सवाल पूछने के लिए चुना गया था. मुझे कैमरा के ठीक सामने बैठाया गया था. मैं अपनी बारी का इंतजार कर रहा था, लेकिन क्रू को देर हो रही थी तो उन्होंने सवाल वाला सेशन किया ही नहीं. मेरे अंदर यह फीलिंग आ गई थी कि मुझे एक दिन इस स्टेज पर आना है. फिर इंडियाज लाफ्टर चैंपियन आया, जो कि TKSS के सेट्स पर ही हुआ. तो मेरे लिए दुनिया गोल है वाली बात हुई.'

Advertisement

रजत सूद ने अपनी बात खत्म करते हुए कहा, 'अगर मुझे मौका मिलता है तो मैं बेहद मेहनत के साथ और अपनी पूरी शक्ति लगाकर काम करूंगा.'

आ रहा है कपिल शर्मा शो का नया सीजन

कपिल शर्मा का शो जल्द ही टीवी स्क्रीन्स पर वापस आने वाला है. इस शो में कपिल शर्मा के साथ एक्ट्रेस सुमोना चक्रवर्ती, कॉमेडियन  कीकू शारदा, चंदन प्रभाकर के साथ बिग बॉस फेम एक्ट्रेस सृष्टि रोड़े, कॉमेडियन गौरव दुबे, सिद्धार्थ यादव और अर्चना पूरन सिंह नजर आने वाली हैं. शो का प्रोमो कुछ दिन पहले ही आया था, जो इंटरनेट पर वायरल हो गया है.

 

Advertisement
Advertisement