इंटरनेशनल स्टार और कुंगफू एक्पर्ट जैकी चैन मुंबई अपनी फिल्म 'कुंगफू योगा' के प्रमोशन के लिये मुंबई में हैं. मुंबई में कम वक्त के बावजूद
भी जैकी चैन कॉमेडी के बादशाह कपिल के शो पर पहुंचे. ये शो जल्द ही टेलीकास्ट होगा.
Bigg Boss10: घर से बाहर आने पर मनु से अपनी दोस्ती पर ये बोलीं मोनालिसा
जैकी के शो पर आने से कपिल और उनके साथियों की खुशी का ठिकाना नहीं था. सोनू सूद के कहने पर ही जैकी चैन कपिल के शो पर पहुंचे और खूब धमाल किया.
इससे पहले जैकी चैन मल्लिका शेरावत के कहने पर भी मुंबई आ चुके हैं जिनके साथ वो 2005 की फिल्म 'दा मिथ' में काम कर चुके हैं.
बाबा रामदेव ने कपिल से किए दो-दो हाथ, जमकर हुई मस्ती...
सोनू सूद जैकी के साथ इस फिल्म में अहम किरदार निभा रहे हैं और कपिल के शो में जैकी चैन के साथ सोनू सूद भी कॉमेडी का तड़का लगाते नजर आएंगे.