scorecardresearch
 

बिग बॉस 13: एंटरटेनिंग से 'इरिटेटिंग शो' बना बिग बॉस 13? ये हैं 3 बड़ी वजहें

बीते कुछ दिनों से बिग बॉस के घर में हो रही लड़ाइयां ऑडियंस को एंटरटेन करने से ज्यादा इरिटेट कर रही हैं. आइए हम आपको बता रहे हैं ऐसी 3 बड़ी वजहें जो शो को अब एंटरटेनिंग से ज्यादा दर्शकों के लिए इरिटेटिंग बना रही हैं.

Advertisement
X
सलमान खान
सलमान खान

Advertisement

बिग बॉस में आए कई कंटेस्टेंट्स का ऐसा मानना है कि इस शो में सिर्फ लड़ाई-झगड़े या लव एंगल दिखाकर ही गेम में टिका जा सकता है. इसी बात को ध्यान में रखते हुए कंटेस्टेंट्स बिग बॉस के घर में आते हैं और बिना किसी मुद्दे के लड़ाइयां करते हैं. लेकिन कई बार कंटेस्टेंट्स ये भूल जाते हैं कि शो में लंबी पारी का खिलाड़ी बनने के लिए गेम के हर एक पहलू की बराबर की अहमियत होती है. सीजन 13 के कंटेस्टेंट्स भी इस बात को भूलते हुए नजर आ रहे हैं.

सीजन 13 में कंटेस्टेंट्स एक बार नहीं बल्कि कई बार हदें पार करते हुए लड़ाइयां करते देखे जा रहे हैं. इस सीजन में शुरुआत से ही कंटेस्टेंट्स के बीच का घमासान चर्चा में बना हुआ है. लेकिन बीते कुछ दिनों से बिग बॉस के घर में हो रही लड़ाइयां ऑडियंस को एंटरटेन करने से ज्यादा इरिटेट कर रही हैं. आइए हम आपको बता रहे हैं ऐसी 3 बड़ी वजहें जो शो को अब एंटरटेनिंग से ज्यादा दर्शकों के लिए इरिटेटिंग बना रही हैं.

Advertisement

गालियों की भरमार:

बिग बॉस के इतिहास में पहली बार ऐसा देखा गया है कि जब कंटेस्टेंट्स सलमान खान के सामने भी एक दूसरे को जमकर गालियां देते और एक दूसरे पर अपना आपा खोते हुए देखे गए. इस सीजन में एक या दो कंटेस्टेंट नहीं, बल्कि शो का हर कंटेस्टेंट गालियां देते हुए देखा जा रहा है. शो में कंटेस्टेंट्स का हद से ज्यादा एग्रेशन और गालियां शो को इरिटेटिंग बना रहा है.

View this post on Instagram

Inn out of control gharwalon ko aaj kaise layenge @BeingSalmanKhan control mein? Dekhiye #WeekendKaVaar aaj raat 9 baje. Anytime on @Voot. @Vivo_India #BiggBoss13 #BiggBoss #BB13 #SalmanKhan

A post shared by Colors TV (@colorstv) on

खुलेआम हाथापाई:

बिग बॉस के किसी भी सीजन में कंटेस्टेंट्स के बीच इतना ज्यादा एग्रेशन नहीं देखा गया, जितना इस सीजन में देखने को मिल रहा है. इस बात को खुद सलमान खान शो में बोल चुके हैं. इस बार कंटेस्टेंट्स खुलेआम हाथापाई कर रहे हैं, एक दूसरे को धक्का दे रहे हैं, एक दूसरे की शर्ट फाड़ रहे हैं. वहीं, पिछले सीजन की बात करें तो कंटेस्टेंट्स के हल्के से ही एक दूसरे के साथ फिजिकल होने पर उन्हें शो से बाहर का रास्ता दिखा गया है, लेकिन इस सीजन में हाथापाई करने के बावजूद किसी को भी आउट नहीं किया गया.

Advertisement

टास्क हो रहे रद्द:

सीजन 13 की शुरुआत से ही कंटेस्टेंट्स किसी भी टास्क को गंभीरता से नहीं कर रहे हैं. शो में ज्यादातर टास्क कंटेस्टेंट्स के ओवरएग्रेसिव बिहेवियर की वजह से रद्द किए जा रहे हैं.

Advertisement
Advertisement