scorecardresearch
 

Rubina Dilaik का पत्ता साफ, एकता कपूर की नई Naagin होंगी बिग बॉस फेम Mahira Sharma?

माहिरा ने नागिन 3 में जामिनी का रोल प्ले किया था. उनका रोल छोटा था. लेकिन माहिरा ने अपनी दमदार अदाकारी से दर्शकों के दिलों में छाप छोड़ी थी. माहिरा के करियर के लिए नागिन की लीड हीरोइन होना बड़ा गेमचेंजर होगा. माहिरा के फैंस को अब उनकी कास्टिंग की गुडन्यूज मिलती है या नहीं, ये तो वक्त ही बताएगा.

Advertisement
X
माहिरा शर्मा
माहिरा शर्मा
स्टोरी हाइलाइट्स
  • बिग बॉस में नजर आ चुकी हैं माहिरा शर्मा
  • नागिन में चुड़ैल का रोल कर चुकी हैं माहिरा

टीवी के हिट ड्रामा में से एक नागिन जल्द दस्तक देने वाला है. शो का टीजर और प्रोमो तो सामने आ चुका है. लेकिन अभी तक ऑफिशियली इसका ऐलान नहीं हुआ कि सीजन 6 की नागिन कौन है? नागिन के रोल के लिए महक चहल, रिद्धिमा पंडित और रुबीना दिलैक के नाम की चर्चा है. पर लेटेस्ट रिपोर्ट कुछ और ही कहती है. 

Advertisement

क्या माहिरा शर्मा होंगी एकता कपूर की नई नागिन?
Peeping Moon की रिपोर्ट की मानें तो एकता कपूर के शो की नई नागिन बिग बॉस 13 की कंटेस्टेंट माहिरा शर्मा हो सकती हैं. नागिन के रोल को लेकर एकता कपूर की माहिरा शर्मा से बातचीत चल रही है. काफी संभावनाएं हैं कि माहिरा शर्मा एकता कपूर के सुपरनैचुरल ड्रामा की नई नागिन हो.

वैसे माहिरा शर्मा इस शो में चुड़ैल का रोल प्ले कर चुकी हैं. माहिरा ने नागिन 3 में जामिनी का रोल प्ले किया था. उनका रोल छोटा था. लेकिन माहिरा ने अपनी दमदार अदाकारी से दर्शकों के दिलों में छाप छोड़ी थी. माहिरा के करियर के लिए नागिन की लीड हीरोइन होना बड़ा गेमचेंजर होगा. माहिरा के फैंस को अब उनकी कास्टिंग की गुडन्यूज मिलती है या नहीं, ये तो वक्त ही बताएगा.

Advertisement

Naagin 6 के लिए Ekta Kapoor ने रखवाई पूजा, ट्रोलिंग के बीच हिट होगा शो?
 

कौन हैं माहिरा शर्मा?
माहिरा शर्मा ने अपना करियर बतौर मॉडल शुरू किया था. वे अभी तक चुनिंदा शोज में ही दिखी हैं. माहिरा को नागिन 3 से ही लोगों ने नोटिस किया. इसके बाद माहिरा ने बिग बॉस में हिस्सा लिया. माहिरा अपने सीजन में फिनाले के काफी करीब पहुंची थीं. इस शो में पारस छाबड़ा संग माहिरा की दोस्ती ने सभी का ध्यान खींचा.

माहिरा और पारस आज भी अच्छे दोस्त हैं. दोनों के डेट करने की अटकलें हैं. माहिरा टीवी शोज से ज्यादा म्यूजिक वीडियोज में नजर आती है. वे पंजाबी म्यूजिक वीडियोज में छाई रहती हैं. माहिरा शर्मा के उनके दोस्त पारस छाबड़ा के साथ भी कई गाने रिलीज हुए हैं.  

Abhijit Bichukale की फैमिली को Devoleena ने किया इग्नोर, नेशनल TV पर की इंसल्ट?
 

चुड़ैल के बाद माहिरा को नागिन के रोल में देखना वाकई मजेदार होगा. आपकी राय में क्या माहिरा नागिन के रोल के साथ जस्टिस कर सकेंगी? हमें जरूर बताएं.


 

Advertisement
Advertisement