बिग बॉस पर हर साल ही कंटेस्टेंट्स को फेवर करने के आरोप लगाए जाते हैं. वहीं, इस साल शमिता शेट्टी की शो में तीसरी बार होने वाली एंट्री को लेकर फेवरेटिज्म की बातें कही जा रही हैं. बिग बॉस ओटीटी के दौरान भी शो के होस्ट करण जौहर और मेकर्स पर शमिता शेट्टी को फेवर करने के आरोप लग चुके हैं. इन सबके बाद अब बिग बॉस ओटीटी की विनर दिव्या अग्रवाल ने बिग बॉस में फेवरेटिज्म और नेपोटिज्म को लेकर aajtak.in से खास बातचीत में कई चीजों के बारे में खुलकर बात की है.
बिग बॉस 15 में शमिता शेट्टी की एंट्री पर क्या सोचती हैं दिव्या?
क्या बिग बॉस 15 में शमिता शेट्टी को तीसरा मौका मिलना फेवरिज्म हैं? इस सवाल पर दिव्या ने कहा, "मैं बस इतना ही कहूंगी कि वो ज्यादा एक्सपीरियंस्ड हैं, वो ज्यादा लोगों को जानती हैं. जिंदगी में ऐसा होता रहता है, भले इंडस्ट्री हो या फिर कॉर्पोरेट सर्कल हो. मैं अपनी जिंदगी में इस तरह की चीजें पहले भी देख चुकी हूं. इसलिए ये मेरे लिए सरप्राइजिंग नहीं है."
दिव्या ने कहा, "मेरा यह मानना है कि जो भी हो रहा है ऑडियंस के सामने है हो रहा है. ऑडियंस ने अगर मुझे पसंद किया है तो वो याद रखेंगे. भले वो ओटीटी हो या फिर कलर्स, वो याद रखेंगे. अब जो भी बायस्डनेस कहलो उसको यह सब तो जिंदगी में चलता रहता है."
Bigg Boss: विनर होकर भी शो से बाहर हैं Divya Agarwal? क्यों शमिता को मिल रहा तीसरा मौका
करण जौहर को लेकर दिव्या ने कही ये बात
क्या करण जौहर से लड़ाई के चलते दिव्या को किया गया बिग बॉस 15 से बाहर? इसपर दिव्या ने कहा, "मुझे ऐसा नहीं लगता है, क्योंकि वो एक सिचुएशन थी. लेकिन शो के अंत में उन्होंने मुझे जानने की कोशिश की थी. उन्होंने दूसरे कंटेस्टेंट्स से कहा था- दिव्या के अंदर वो बात है. दिव्या एक स्ट्रॉन्ग कंटेस्टेंट हैं, आप चाहें मानें या ना मानें. मेरे लिए एक बहुत बड़ी बात थी, क्योंकि अपने मुंह से बोलकर इंसान कब तक खुद को प्रुव करेगा और उस वक्त बाहर की दुनिया का कोई अंदाजा नहीं था."
उस टाइम पहली बार ऐसा लगा घर में कि ओटीटी फैमिली में से किसी ने मेरी तारीफ की है. आप बिग बॉस जैसे शो में खुद को छिपा नहीं सकते हो. इसलिए जो भी मुझे लगता था मैं बोलती थी. मेरे दिल में कुछ नहीं रहता था. शुरू में मुझे लोगों ने एरोगेंट भी समझा.
सलमान से ना मिलने का दिव्या को है दुख
दिव्या ने कहा- "अफसोस इस बात का है कि ओटीटी और कलर्स वाले शो में यही अलग चीज है कि बिग बॉस के गॉडफादर मेरे लिए सच में सलमान खान हैं. इसलिए मुझे लगता है कि बिग बॉस के घर में सब कर लिया, लेकिन सलमान खान से ना मिलने का दुख भी है." दिव्या ने यह भी कहा कि अगर उन्हें बिग बॉस में कभी भी जाने का मौका मिलेगा तो वो जरूर जाएंगी. वो इस मौके को बिल्कुल खोना नहीं चाहेंगी. बिग बॉस में जाने की सबसे बड़ी एक्साइटमेंट दिव्या के लिए यही है कि उन्हें शो में सलमान खान से मिलने का मौका मिलेगा.