टीवी कलाकार नंदिश संधू और रश्मि देसाई की निजी जिंदगी में खटास बढ़ती ही जा रही है, जिसके चलते दोनों के तलाक की खबरें आ रही हैं.
टीवी चैनल 'कलर्स' पर प्रसारित होने वाले धारावाहिक 'उतरन' में नजर आए टीवी एक्टर्स नंदिश संधू और रश्मि देसाई का तलाक होने वाला है. फरवरी 2011 में ये दोनों शादी के बंधन में बंधे थे. अब रिश्तों में उतार-चढ़ाव के चलते दोनों ने तलाक लेने का फैसला लिया है. इस रिश्ते में पहली दरार 2013 में आई थी, जब रश्मि के एक करीबी ने नंदिश की फ्लर्ट करने की आदत को शादी के असफल होने का कारण बताया था. नंदिश के दोस्तों का मानना था कि रश्मि के पजेसिव नेचर की वजह से उनकी शादी खतरे में है.
नंदिश और रश्मि पिछले 3 महीनों से अलग रह रहे हैं. सूत्रों को मुताबिक दोनों का परिवार इस फैसले में उनके साथ है. खबर है कि हाल ही में नंदिश और एक्स मिस इंडिया इंटरनेशनल 2014 अंकिता शौरी को कई पार्टियों और इवेंट्स एक साथ देखा गया. इसी के चलते रश्मि ने नंदिश से तलाक लेने का फैसला लिया है.
वैसे नंदिश के अब तक कई रिलेशन रह चुके हैं और यह बात किसी से छिपी नहीं है. नंदिश का अफेयर एक्ट्रेस आराधना उप्पल के साथ था, रश्मि के साथ शादी करने से पहले आराधना और नंदीश लिव-इन में रहते थे.