टीवी पर बिग बॉस 14 की शुरुआत होने वाली है. 3 अक्टूबर से शो का प्रसारण होने जा रहा है. इस बीच शो के पुराने प्रतियोगियों को भी शो से जोड़ा जा रहा है. बिग बॉस 13 के विनर सिद्धार्थ शुक्ला और हिना खान, गौहर खान के बाद अब गौतम गुलाटी के भी एंट्री लेने की खबरें हैं. इस मामले में उनसे संपर्क किया जा रहा है.
शो के फॉर्मेट में बदलाव
बिग बॉस शो में इस बार कई पुराने प्रतियोगियों को भी जोड़ा जा रहा है. कोविड 19 के कारण शो के फॉर्मेट में कुछ बदलाव आया है. पुराने प्रतियोगी घर के अंदर जाएंगे और बतौर सेलिब्रेटिज इस गेम में हिस्सा भी लेंगे. इस कड़ी में तीन पहले ही हामी भर चुके हैं.
क्या करेंगे घर में पुराने कंस्टेंट
वो घर में क्या करेंगे इस बारे में अभी स्पष्ट जानकारी तो नहीं है लेकिन सोर्स का कहना है कि वे सिर्फ पहले दो-तीन हफ्ते घर के अंदर रहेंगे. घर में वे ही टास्क देंगे और कामकाज की निगरानी रखेंगे.
गौतम गुलाटी ने भी दिखाई थी दिलचस्पी
अब गौतम गुलाटी के भी शो के अंदर जाने की खबर है. बता दें कि गौतम को बिग बॉस के 14 वें सीजन का ऑफर दिया गया, कहा जा रहा है कि गौतम ने दिलचस्पी भी दिखाई थी लेकिन शायद उन्होंने बाद में मना कर दिया, क्योंकि बिग बॉस के डेट्स उनकी फिल्म के शूट के डेट्स से क्लैश कर रहे थे. अब ये देखना दिलचस्प होगा कि गौतम शो में आते हैं या नहीं.