scorecardresearch
 

7 साल बाद Kumkum Bhagya को अलविदा कह रहे Shabir Ahluwalia? नए शो में होगी एंट्री!

रिपोर्ट में बताया गया है कि शब्बीर दूसरे चैनल पर नए शो के लिए चर्चा कर रहे हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो शब्बीर को यश पटनायक द्वारा निर्माण किए जाने वाले नए टीवी शो में बड़ा ऑफर मिला है और वो इस शो में दिखाई दे सकते हैं. ये शो मार्च के अंत तक ऑन एयर होगा. इस शो की कहानी लव स्टोरी पर बेस्ड होगी, जिसमें शब्बीर लीड एक्टर के तौर पर दिखाई देंगे.

Advertisement
X
शब्बीर अहलूवालिया
शब्बीर अहलूवालिया
स्टोरी हाइलाइट्स
  • कुमकुम भाग्य छोड़ रहे हैं शब्बीर
  • शब्बीर की होगी नए शो में एंट्री

टीवी के मोस्ट हैंडसम और टैलेंटेड एक्टर्स में शुमार शब्बीर अहलूवालिया इन दिनों सुर्खियों में हैं. लेटेस्ट रिपोर्ट्स की मानें तो शब्बीर अहलूवालिया फेमस टीवी शो कुमकुम भाग्य में करीब 7-8 साल तक अभिषेक मेहरा का किरदार निभाने के बाद इस शो को छोड़ रहे हैं. शब्बीर करियर और जिंदगी में आगे बढ़ने की प्लानिंग कर रहे हैं. खबरें हैं कि शब्बीर और शो के मेकर्स ने आपसी सहमति से ये फैसला लिया है. 

Advertisement

कुमकुम भाग्य को अलविदा कह रहें शब्बीर?
HT ने सूत्र के हवाले से लिखा- शब्बीर और एकता कपूर ( शो की प्रोड्यूसर) दोनों दोस्त हैं और आगे भी रहेंगे. ये फैसला बिना किसी रुकावट के लिए गया है. हालांकि, नेटवर्क ने शब्बीर के शो क्विट करने के बारे में ऑफिशियल तौर पर जानकारी साझा नहीं की है. वहीं, शब्बीर ने भी इस पूरे मामले पर अभी तक चुप्पी साधी हुई है.

राखी सावंत के नए ड्रामा से नाराज फैंस, पूछा शादी है या कोई मजाक? मिस्ट्री है मैरिड लाइफ

उल्टी शर्ट- खुले बटन और पीठ पर नेकपीस पहने दिखीं Urfi Javed, लुक देख उड़े यूजर्स के होश, बोले- दिमाग घुटने में है 

नए शो में नजर आएंगे शब्बीर आहलूवालिया?
रिपोर्ट में ये भी बताया गया है कि शब्बीर दूसरे चैनल पर नए शो के लिए चर्चा कर रहे हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो शब्बीर को यश पटनायक द्वारा निर्माण किए जाने वाले नए टीवी शो में बड़ा ऑफर मिला है और वो इस शो में दिखाई दे सकते हैं. ये शो मार्च के अंत तक ऑन एयर होगा. इस शो की कहानी लव स्टोरी पर बेस्ड होगी, जिसमें शब्बीर लीड एक्टर के तौर पर दिखाई देंगे.

Advertisement

शब्बीर के करीबी सूत्र ने बताया- शब्बीर को तकरीबन फाइनल कर लिया गया है. उन्होंने अभी तक साइन तो नहीं किया है, लेकिन बातचीत में कंफर्म कर दिया है.  

वहीं, शब्बीर के कुमकुम भाग्य छोड़ने की खबर ने उनके फैंस को उदास कर दिया है. लेकिन फैंस को इस बात की खुशी है कि वो शब्बीर को नए ड्रामा सीरियल में देख पाएंगे. हालांकि,अब ये तो आने वाला वक्त ही बताएगा कि शब्बीर नए सीरीयल में नजर आते हैं या नहीं.

 

Advertisement
Advertisement