एक्टर अली गोनी के बीते दिनों बिग बॉस 14 में जाने की खबरें थी. अब नई रिपोर्ट्स हैं कि अली गोनी शो में नहीं जा रहे हैं. उन्होंने ऑफर को मना कर दिया है. क्योंकि वो डिजिटल डेब्यू की तैयारियों में लगे हैं.
नए प्रोजेक्ट के लिए एक्साइटेड अली
स्पॉटबॉय की खबर के मुताबिक- अली गोनी बोनी कपूर की जिद में नजर आने वाले हैं. इसमें अमित साद और अमृता पुरी भी मुख्य रोल में हैं. अली अगले महीने से इस प्रोजेक्ट की शूटिंग शुरू कर देंगे. इस प्रोजेक्ट को लेकर अली बहुत एक्साइटेड हैं, क्योंकि ये उनका डिजिटल डेब्यू होगा. इसे बोनी कपूर प्रोड्यूस कर रहे हैं. Visal Mangalorkar इसे डायरेक्ट कर रहे हैं.
जिद एक ऐसे कपल की कहानी है जो मुश्किल से मुश्किल परिस्थिति में भी हिम्मत नहीं छोड़ते. इसमें एक्शन सीक्वेंस और आर्मी मिशन भी है.
वर्क फ्रंट की बात करें तो अली गोनी शो नच बलिए में नजर आए थे. इस शो में वो एक्स गर्लफ्रेंड Natasa Stankovic के साथ नजर आए थे. शो में उन्हें काफी पसंद किया गया था. इसके अलावा वो खतरा खतरा खतरा में भी दिखें. अली गोनी को सबसे ज्यादा फेम एकता कपूर के शो ये है मोहब्बतें से मिलीं. इस शो में वो करण पटेल के छोटे भाई के रोल में थे. उनके कैरेक्टर का नाम रोमी भल्ला था. शो में करण पटेल और दिव्यांका त्रिपाठी संग उनकी केमिस्ट्री जबरदस्त थी.
पर्सनल लाइफ की बात करें तो अली का जन्म जम्मू-कशमीर के Bhaderwah में हुआ. वो कश्मीरी मुस्लिम हैं.