scorecardresearch
 

इशानी की आशिकी सिर्फ रणवीर से

कलर्स पर प्रसारित होने वाले टीवी शो 'मेरी आशिकी तुमसे ही' में रणवीर और इशानी के बीच की सारी दूरियां खत्‍म होने वाली हैं...

Advertisement
X
रणवीर और इशानी के बीच की दूरियां खत्‍म हो गई हैं.
रणवीर और इशानी के बीच की दूरियां खत्‍म हो गई हैं.

Advertisement

टीवी सीरियल 'मेरी आशिकी तुमसे ही' में रणवीर और इशानी के बीच प्‍यार, तकरार और दूरियों का सिलसिला अब खत्‍म होने वाला है.

जब से इस सीरियल की शुरुआत हुई थी तभी से इन दोनों के प्‍यार के बीच ना जाने कितनी दीवारे खड़ी हो गई थीं. कभी मिलना तो अच्‍छी तरह हुआ नहीं लेकिन इनके बीच की दूरियों का सिलसिला हमेशा ही इस शो में चर्चा का विषय रहा है. आज भी इशानी रणवीर से बहुत प्‍यार करती है लेकिन उसकी खुशी के लिए उससे दूर है.

इस शो के अगले एपिसोड में रणवीर-इशानी के बीच की सारी दूरियां खत्‍म हो जाएंगी. दरअसल सास, बहू और बेटियां की टीम इस सीरियल के सेट पर पहुंची जहां उन्‍हें पता चला कि यह शो जल्‍द ही खत्‍म होने वाला है.

क्‍या होगा आगे देखिए इस वीडियो में:

Advertisement
Advertisement