सीरियल 'इश्कबाज' लंबे समय से लोगों का फेवरेट शो बना हुआ है, लेकिन शो के एक सीन ने फैंस को निराश कर दिया है. लोग इतने गुस्से में हैं कि सोशल मीडिया पर शो के प्रोड्यूसर को खरी-खोटी सुना रहे हैं.
दरअसल, एक सीन में भव्या प्रताप राठौड़ (मानसी श्रीवास्तव), सौम्या कपूर (नेहालक्ष्मी अय्यर) के चेहरे पर किक मारती हैं. इस सीन को देखकर की लोगों को निराशा हुई है. उनका मानना है कि इससे नेशनल टेलीविजन पर महिलाओं के प्रति हिंसा को दिखाया गया है. पारिवारिक शो में ऐसी हिंसा दिखाने से बच्चों पर भी गलत असर पड़ सकता है.
इश्कबाज के बाद इस चैट शो में नजर आएंगे शिवाय
इस सीन की वजह से शो की प्रोड्यूसर गुल खान को ट्रोल किया जा रहा है.
इस सीन में मानसी और नेहालक्ष्मी के अलावा नकुल मेहता, कुणाल जयसिंह और लीनेश मट्टू भी मौजूद थे.