scorecardresearch
 

ये क्या चल रहा है रमन-इशि‍ता के बीच...

सीरियल 'ये हैं मोहब्बतें' में अब एक और नया ड्रामा शुरू हो गया है क्योंकि इस शो से गायब हो गईं है बच्चों की प्यारी इशि‍मां. इशि‍ता के लापता होने के बाद परेशान है पूरा भल्ला परिवार और उनके पति रमन...

Advertisement
X
दिव्यांका त्रिपाठी और करण पटेल
दिव्यांका त्रिपाठी और करण पटेल

Advertisement

स्टार प्लस के चर्चित शो 'ये हैं मोहब्बतें' में अब एक बार फिर से रमन-इशिता के बीच जुदाई की दीवार आ खड़ी हुई है. पिछले एपिसोड में दिखाया गया कि इशिता गायब हो गई है और अभी तक ये पता नहीं चल पाया है कि वो गई कहां.

रमन और पूरा भल्ला परिवार यही समझ रहे हैं कि इशिता का किडनैप निधि ने कराया है लेकिन पता लगाने पर असलियित कुछ और ही निकलती है. अब रमन की टेंशन और बढ़ चुकी है क्योंकि वह किसी भी हाल में इशितो को खोना नहीं चाहता है. रमन को इस हाल में देखकर उनकी दोनों बेटियां रूही और पीहू अपने पापा को पूरा ख्याल रख रही हैं.

पीहू अपने पापा की चिंता कम करने के लिए उन्हें कहानी सुना रही है तो वहीं रूही उनके लिए खाने बना रही है. आने वाले एपिसोड में देखना मजेदार होगा कि इशिता के साथ आखिर हुआ क्या है...

Advertisement
Advertisement