टीवी शो 'ये हैं मोहब्बतें' में एकबार फिर से शगुन के काले साए की छाया ने बुरा असर डालना शुरू कर दिया है. एक तरफ तो जहां रमन और इशिता आदी को लेकर परेशान चल रहें, वहीं दूसरी ओर उनकी पीहू को अब शगुन के साथ रहने का फरमान जारी हो गया है.
जी हां, स्टोरी कुछ-कुछ सुनी हुई सी लग रही होगी क्योंकि कुछ साल पहले इशिता ने रूही की कस्टडी को प्यार और ममता से हासिल किया लेकिन इस बार मामला पूरी तरह से उलटा पड़ चुका है. शुगन ने पीहू की कस्टडी का केस जीत लिया और इसी के साथ वह अब पीहू को लीगली अपने पास रख सकती है.
दूसरी ओर कोर्ट के इस फैसले से पूरे भल्ला परिवार में मायूसी छा गई है. इशिता की आंखों के आंसू तो थम ही नहीं रहे और रमन को कुछ समझ नहीं आ रहा कि वह क्या करे. वैसे देखा जाए तो साल से शगुन ही पीहू को पाल रही थी और मां की तरह उसका ख्याल भी रख रही थी इसलिए उस पर कुछ हक तो उसका भी बनता ही है.
आगे आने वाले एपिसोड में क्या होगा ये देखना सच में होगा बड़ा ही दिलचस्प...