scorecardresearch
 

शेरलॉक होम्स की तरह मर्डर मिस्ट्री सुलझाएगा ये इश्कबाज एक्टर

टीवी अभिनेता नकुल मेहता का कहना है कि वह टीवी शो में लोकप्रिय काल्पनिक जासूस शेरलॉक होम्स की तरह मर्डर मिस्ट्री सुलझाते नजर आएंगे.

Advertisement
X
नकुल मेहता
नकुल मेहता

Advertisement

टीवी अभिनेता नकुल मेहता का कहना है कि वह टीवी शो में लोकप्रिय काल्पनिक जासूस शेरलॉक होम्स की तरह मर्डर मिस्ट्री सुलझाते नजर आएंगे. नकुल के शो 'इश्कबाज' में उनका किरदार शिवाय, ओबेरॉय मेंशन में हुए कत्ल की गुत्थी सुलझाएंगे.  

नकुल ने जारी बयान में कहा,"मैं शेरलॉक होम्स का बड़ा प्रशंसक रहा हूं. जब मुझे पता चला कि मैं 'इश्कबाज' में शेरलॉक की तरह का किरदार निभाऊंगा, मैं बहुत रोमांचित हो गया.  मैं शो में इंडियन शेरलॉक होम्स बनकर बहुत खुश हूं."

बता दें पि‍छले द‍िनों स्टार प्लस ने शो से जुड़ा नया प्रोमो शेयर किया है. जो कि लोगों की दिलचस्पी बढ़ा रहा है. प्रोमो में शिवाय सुबह उठते ही अपने आसपास हुई अजीबोगरीब घटनाओं को देखते हुए चौंक जाते हैं. जिसके बाद वे रात में हुई बातों को याद करते हैं. वे अपने हाथ और मुंह को खून से सना हुआ पाते हैं. थोड़ी देर बाद वे बेड पर मंदाना करीमी की लाश देखते हैं. ये सब देखकर शिवाय हैरान हो जाते हैं.

Advertisement

Advertisement
Advertisement