scorecardresearch
 

'इश्कबाज' छोड़ चुकी हैं सुरभि, मुंबई में गर्ल गैंग संग की पार्टी

पॉपुलर टीवी शो इश्कबाज की अनिका यानि सुरभि चंदना ने सीरियल छोड़ दिया है. इस बात से उनके फैंस काफी निराश हैं. लेकिन सुरभ‍ि ब‍िल्कुल दुखी नहीं हैं, हाल ही में उन्हें इश्कबाज शो की गर्लगैंग के साथ पार्टी करते देखा गया.

Advertisement
X
सुरभ‍ि चंदना
सुरभ‍ि चंदना

Advertisement

पॉपुलर टीवी शो इश्कबाज की अनिका यानि सुरभि चंदना ने सीरियल छोड़ दिया है. इस बात से उनके फैंस काफी निराश हैं. प‍िछले द‍िनों सुरभि के शो छोड़ने के बाद  ट्विटर पर #EndIshqbaaaz, #NoSurbhiNoIshqbaaz जैसे कई हैशटैग ट्रेंड हो रहा था. लेकिन इस बात से सुरभ‍ि ब‍िल्कुल दुखी नहीं हैं, हाल ही में उन्हें इश्कबाज शो की गर्लगैंग के साथ पार्टी करते देखा गया. इस पार्टी में वो अपने कोस्टार के साथ मुंबई के रेस्टोंरेट में स्पॉट हुईं.

View this post on Instagram

📸|• via @mreenaldeshraj chilling @officialsurbhic @shrenuparikhofficial @dearmansi #SurbhiChandna #tvpersonality2018 #avta2018

A post shared by SC ENDLESS LOVE ❤سوربهي چاندنہ (@surbhi_fc_mm1) on

View this post on Instagram

اعزمونا طيببب😒😂♥️♥️♥️ @mreenaldeshraj @dearmansi @shrenuparikhofficial @officialsurbhic #girls

A post shared by #Endishqbaaaz (@officialemaan111) on

Advertisement

बता दें कि शो छोड़ने के बाद पहली बार सुरभि ने सोशल मीड‍िया पर एक वीड‍ियो शेयर किया था. इसमें एक्ट्रेस ने कहा- ''मैं अपनी सारी फैन फैमिली का शुक्रिया अदा करना चाहती हूं. मैं अब नई जर्नी शुरू करना चाहती हूं. इश्कबाज की शानदार जर्नी को खत्म कर रही हूं. मुझे इस टाइम फ्रेम में फैंस का बहुत सारा प्यारा मिला है, जो कि किसी भी अवॉर्ड से ज्यादा है.''

उन्होंने कहा, ''मुझे खुशी है कि लोगों ने खिड़की तोड़ अनिका को बेहद पसंद किया. मुझे अपने टीवी स्क्रीन्स पर देखने के लिए शुक्रिया. पिछले कुछ दिनों से मुझे काफी मेल, मैसेज आ रहे हैं. इश्कबाज एक खूबसूरत जर्नी रही है. मैं शो से जुड़ी हर बात मिस करूंगी. अपने को-एक्टर्स को भी काफी मिस करने वाली हूं. हर किसी ने अनिका के रोल से जुड़ाव महसूस किया.''

वीडियो में फैंस का शुक्रिया अदा करते समय अनिका इमोशनल भी नजर आती हैं. फैंस उनके बेबाक अंदाज को काफी पसंद करते थे. शो में उनकी और शिवाय की केमिस्ट्री ने सभी का दिल जीता. खबर है कि सुरभि ही नहीं नकुल मेहता भी शो छोड़ रहे हैं.

Advertisement

बता दें कि शो में 6 साल का लीप आने वाला है. जिसके बाद नया ट्रैक देखने को मिलेगा. अनिका और शिवाय पैरेंट्स नहीं बनना चाहते थे. इसलिए उन्होंने शो को गुडबाय कहने का फैसला लिया.

Advertisement
Advertisement